Reliance Jio की बादशाहत बरकरार, जुलाई में 65 लाख नए ग्राहक जोड़ते हुए बनाया ये खास रिकॉर्ड

Join Us icon

Reliance Jio ने भारत में सबसे ज्यादा ग्राहकों का रिकॉर्ड बना लिया है। कंपनी ने अपनी लॉन्चिंग के पांच साल के अंदर ही जुलाई तक 44 करोड़ 32 लाख ग्राहक जोड़ कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत में अब तक कोई दूरसंचार कंपनी 44 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा नहीं छू सकी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई द्वारा गुरूवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2021 में रिलायंस जियो ने 65 लाख से अधिक ग्राहक जोड़ कर यह मुकाम हासिल किया। जियो ने जुलाई महीने में क़रीब 35 लाख नए ग्राहक ग्रामीण इलाक़ों से जोड़े हैं।

वहीं देश की दिग्गज कंपनी Vodafone-idea यानी VI को जुलाई माह में एक बार फिर भारी नुकासान हुआ है। जुलाई वोडाफोन आइडिया ने कुल 14 लाख 30 हजार ग्राहक गवाएं हैं। वोडा आइडिया करीब 27 करोड़ यूजर्स के साथ मार्किट में तीसरे नंबर पर है। ग्राहकों के मामले में भारती एयरटेल दूसरे नंबर पर काबिज है। एयरटेल ने जुलाई में 19 लाख 42 हजार के करीब यूजर्स जोड़े हैं। एयरटेल के पास जुलाई तक करीब 35 करोड़ 40 लाख ग्राहक हैं।

JioPhone Next से हैं उम्मीद

reason-behind-the-jiophone-next-launch-delayed

Reliance Jio फेस्टिव सीजन दिवाली पर नया 4जी स्मार्टफोन- JioPhone Next को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। इस फोन की लॉन्चिंग के बाद, कंपनी ग्राहकों की संख्या में भारी इजाफा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। रिपोर्ट्स की माने तो जियो का नया 4G स्मार्टफोन, वोडा-आइडिया और एयरटेल के 2जी ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सकता है।

जियो है नंबर वन

5 things to expect from cheapest 4g smartphone jiophone next in india
Jio SIM

भारत में मोबाइल कनेक्शन की बात करें तो रिलायंस जियो 37.34 फीसदी ग्राहकों के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है। भारती एयरटेल 29.83% और वोडाफोन आइडिया 22.91 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर काबिज हैं। वहीं 9.64 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल चौथे नंबर पर है।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि जुलाई में कुल मोबाइल कनेक्शन में इजाफा हुआ है। जून के मुकाबले जुलाई में करीब 60 लाख नए कनेक्शन जुड़े हैं। रूरल सब्सक्रिप्शन नंबर में भी करीब 22 लाख की बढ़ोतरी देखी गई। जून माह में ग्रामीण भारत में कुल कनेक्शन की संख्या 53 करोड़ 45 लाख से बढ़कर जुलाई में 53 करोड़ 67 लाख के करीब हो गई है। देश में वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 118 करोड़ 68 लाख से अधिक हो गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here