Jio, Airtel और Vodafone idea के 100 रुपये से कम के प्लान, पाएं फ्री कॉलिंग, डाटा और शानदार फायदे

Join Us icon

अगर मोबाइल रिचार्ज पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं और सस्ते में प्लान की तलाश रहे हैं तो इस बार हम आपके लिए Jio, Airtel और Vodafone idea के सबसे सस्ते प्लान्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। दरअसल, हमने इस आर्टिकल में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के 100 रुपए से कम वाले रिचार्ज प्लान की पूरी लिस्ट तैयार की है। इन प्लान के साथ यूजर्स को डाटा, टॉकटाइम और कॉलिंग का लाभ मिलता है। आइए जानते हैं कि जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया में से किसका 100 रुपये से कम का रिचार्ज प्लान सबसे बेस्ट है और किसमें सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है।

Jio के 100 रुपए से सस्ते प्लान:

Photo: thequint
Photo: thequint
  • Jio का 98 रुपए का प्लान: इसमें 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 14 दिन की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 21 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जाता है। इतना ही नहीं इस रिचार्ज में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
  • Jio का 75 रुपए का प्लान: यह प्लान जियोफोन यूजर्स के लिए है, जिसमें 0.1 जीबी डाटा डेली दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 14 दिन की है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 7 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। इस प्लान के साथ बाय वन गेट वन ऑफर भी दिया जा रहा है। इसमें 50 एसएमएस की सुविधा भी दी गई है। इसके साथ ही JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। यह प्लान जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए है।

JioPhone का डाटा एड ऑन प्लान

  • JioPhone का 22 रुपए का प्लान: इस प्लान में 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। यह जियोफोन डाटा एड ऑन प्लान है जिसमें 28 दिन की वैधता मिलती है।
  • JioPhone का 52 रुपए का प्लान: इस प्लान में 6 जीबी डाटा दिया जा रहा है। यह भी जियोफोन डाटा एड ऑन प्लान जो कि 28 दिन की वैधता के साथ आता है।
  • JioPhone का 72 रुपए का प्लान: यह भी एक जियोफोन डाटा एड ऑन प्लान है लेकिन, इसकी वैधता 28 दिन की है और इसमें प्रतिदिन 0.5 जीबी डाटा दिया जाता है।

Jio 4G डाटा वाउचर प्लान

  • Jio का 11 रुपए का प्लान: यह जियो यूजर्स के लिए एक 4G डाटा प्लान है। इस प्लान की वैधता यूजर के मौजूदा प्लान पर निर्भर करती है और इसमें यूजर्स को 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है।
  • Jio का 21 रुपए का प्लान: यह कंपनी का सबसे पॉपुलर 4G डाटा वाउचर है। इस प्लान की वैधता यूजर के मौजूदा प्लान पर तय होगी और इसमें यूजर्स को 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है।
  • Jio का 51 रुपए का प्लान: इस 4G डाटा वाउचर में 6 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान की वैधता यूजर के मौजूदा प्लान पर निर्भर होती है।

टॉप-अप रिचार्ज प्लान्स

10 रुपए में यूजर्स को 7.47 रुपए का टॉकटाइम दिया जाता है। वहीं, 20 रुपये में 14.95 रुपए और 50 रुपए व 100 रुपए के टॉप-अप प्लान में क्रमश: 39.37 रुपए और 81.75 रुपए का टॉकटाइम मिलता है।

airtel

Airtel के 100 रुपए से सस्ते प्लान:

  • Airtel का 98 रुपए वाला प्लान: Airtel की ओर से 98 रुपये में यूजर्स को कुल 12 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यह पैक 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानि एयरटेल ग्राहक पैक में मिल रहे 12 जीबी डाटा का यूज़ 28 दिनों के भीतर बिना किसी दैनिक लिमिट के कर सकेंगे। बता दें कि यह पैक सिर्फ इंटरनेट के लिए ही है, यानि 98 रुपये में यूजर्स को सिर्फ 12जीबी डाटा ही मिलेगा और इसके अलावा वॉयस कॉलिंग व एसएमएस सर्विस पहले से एक्टिव प्लान के अनुसार ही चलेगी।
  • Airtel का 89 रुपए वाला प्लान: इस Airtel Data Plan में 6GB डाटा दिया जाता है। यह डेटा पैक आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक चलेगा। नोट करने वाली बात यह है कि डेटा टैरिफ के समाप्त होने के बाद 50p/MB के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 28 दिनों के लिए Amazon Prime Video Mobile Edition का फायदा दिया जाता है।
  • Airtel का 79 रुपए वाला प्लान: इसकी कीमत 79 रुपए है। प्लान में 64 रुपए का टॉकटाइम और 200 MB डाटा मिलता है। हालांकि एयरटेल के इस प्लान में सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी ही दी जाती है। लोकल और एसटीडी कॉल्स के लिए यूजर्स से 60 पैसे/मिनट का चार्ज लिया जाता है।
  • Airtel का 78 रुपए वाला प्लान: Airtel के 78 रुपये के प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 5GB डेटा मिलता है, जो कि यूजर्स के मौजूदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ चलेगा, यानी इसकी अवधि मौजूदा रिचार्ज जितनी होगी। अगर आपने उस नियत अवधि में प्रीपेड रिचार्ज डेटा खत्म करने के बाद Airtel Data Add-On Pack में मिले डेटा भी खत्म कर देते हैं तो फिर आपको हर एक Mb के लिए 50 पैसे चुकाने होंगे। हालांकि, एयरटेल के इस डेटा पैक में ग्राहकों को एक महीने के लिए Wynk Premium का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल जाता है।
  • Airtel का 48 रुपए वाला प्लान: Airtel का 48 रुपए वाला प्लान एक डाटा एड-ऑन रिचार्ज है। इस रिचार्ज में यूजर्स को 3GB डाटा मिलता है। इसके अलावा अगर बात करें इस प्लान की वैधता की तो इस रिचार्ज की वैधता मौजूदा प्लान की जितनी होती है।
  • Airtel का 19 रुपए वाला प्लान: Airtel के 19 रुपये वाले प्लान में 200MB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। वहीं, वैधता की बात करें तो इस प्लान की वैधता 2 दिनों की है। डाटा खत्म होने के बाद 50p/MB के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा।
  • Airtel का 20 रुपए वाला प्लान: Airtel के 20 रुपए वाले प्लान में 14.95 रुपए का टॉकटाइम मिलता है। टॉकटाइम के अलावा इस प्लान में डाटा का लाभ नहीं मिलता। इसके अलावा रिचार्ज की वैधता अनलिमिटेड है। इसका मतलब आप कभी भी इस रिचार्ज में मिलने वाले लाभ का यूज कर सकते हैं।
  • Airtel का 10 रुपए वाला प्लान: Airtel के 10 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें 7.47 रुपए का टॉकटाइम मिलता है। वहीं, इस प्लान की वैधता अनलिमिटेड है।

vodafone-idea-plan

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here