4G डाउनलोड स्पीड में Jio ने फिर मारी बाजी, इस मामले में Vodafone Idea रही नंबर 1

Join Us icon

हर बार की तरह इस बार भी रिलायंस जियो ने औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल और वीआई (वोडाफोन-आइडिया) को एक बार फिर भारी अंतर से मात दी है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी किए गए सितंबर की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 20.9 एमबीपीएस दर्ज की गई। जियो की 4जी डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 9MBPS तो वीआई इंडिया से 6.5MBPS अधिक रही। पिछले माह यानी अगस्त के मुकाबले जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में उछाल देखने को मिला है पिछले माह स्पीड 18.2 एमबीपीएस दर्ज की गई थी। रिलायंस जियो औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में लगातार नंबर वन की पोजीशन पर काबिज है।

Jio रही सबसे आगे

सितंबर माह में एयरटेल, रिलायंस जियो से 9 एमबीपीएस पिछड़ गया। एयरटेल ने 11.9 एमबीपीएस 4G डाउनलोड स्पीड दर्ज की। अगस्त के मुकाबले उसकी स्पीड में 5.5एमबीपीएस बढ़ गई है पर इस बढ़ोत्तरी के बावजूद एयरटेल लगातार पिछले कई महीनों से तीसरे नंबर पर बना हुआ है। वहीं, वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर ने अपने कारोबार का विलय कर लिया था और अब वे वोडाफोन-आइडिया के रूप में काम कर रहे हैं पर अप्रैल 2021 तक ट्राई दोनों के आकंड़े अलग अलग दिखाता था। मई माह से ट्राई ने दोनों कंपनियों के आंकड़े वीआई इंडिया के नाम से प्रकाशित करने शुरू कर दिए हैं। इसे भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vodafone idea के 100 रुपये से कम के प्लान, पाएं फ्री कॉलिंग, डाटा और शानदार फायदे

इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई इंडिया के आंकड़ें बताते हैं कि सितंबर माह में कंपनी की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड में 5.4 एमबीपीएस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सितंबर में Vi की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 14.4 एमबीपीएस दर्ज की गई। वीआई इंडिया ने भारती एयरटेल को तीसरे नंबर पर ढकेल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। इसे भी पढ़ें: 5G के जमाने में BSNL अब लेकर आ रहा 4G, क्या ऐसे कर पाएगा Jio-Airtel का सामना

Vodafone Idea 4जी अपलोड स्पीड में रही नंबर 1

सितंबर में 7.2 एमबीपीएस के साथ वीआई इंडिया औसत 4जी अपलोड स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर रहा। दूसरे नंबर पर रिलायंस जियो ने बाजी मारी उसकी अपलोड स्पीड 6.2 एमबीपीएस रही। एयरटेल औसत 4जी अपलोड स्पीड के मामले में भी तीसरे नंबर पर रहा। कंपनी की सितंबर माह की औसत अपलोड स्पीड 4.5 एमबीपीएस दर्ज की गई।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here