
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) ने सभी येलो लाइन स्टेशनों पर मुफ्त हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्टिविटी शुरू की है। समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक येलो लाइन व लाइन -2 के सभी मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त हाई-स्पीड वाई-फाई सेवा शुरू कर दी गई है। इस प्रकार दिल्ली मेट्रो के कुल 37 मेट्रो स्टेशन पर फ्री वाई-फाई का लुत्फ यात्री उठा सकेंगे। इतना ही नहीं फ्री वाई-फाई की शुरुआत करते हुए अधिकारियों ने कहा कि DMRC मेट्रो ट्रेनों में एक साल के भीतर मुफ्त वाई-फाई सुविधा लाने पर भी काम कर रही है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल जनवरी 2020 में एयरपोर्ट लाइन पर ट्रेन के डिब्बों के अंदर हाई-स्पीड वाई-फाई सुविधा शुरू की थी जो द्वारका सेक्टर 21 और नई दिल्ली स्टेशनों को जोड़ती है। इस आर्टिकल में हम आपको आगे यह बताने वाले हैं कि कैसे यात्री स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई एक्सेस कर सकते हैं।
ऐसे इस्तेमाल करें स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई

- येलो लाइन स्टेशनों पर हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा का उपयोग करने के लिए, यात्रियों को “OUI DMRC मुफ़्त वाईफ़ाई” नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए चुनें।
- इसके बाद यूजर्स को फोन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करना होगा, और एक ओटीपी के माध्यम से प्रमाणित करना होगा जो एसएमएस के माध्यम से मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
- एक बार लॉग इन करने के बाद यात्री ईमेल, फेसबुक, गूगल सर्च, व्हाट्सएप, वीडियो और ऑडियो कॉल आदि जैसे मानक इंटरनेट एप्लिकेशन का उपयोग करने में सक्षम होंगे।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, “डीएमआरसी ने प्रायोगिक आधार पर अपनी एयरपोर्ट लाइन की ट्रेनों में मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू की थी, जिसे 2020 में कोविड से उत्पन्न बाधाओं के कारण निलंबित कर दिया गया था, और अब अगले 10-15 दिनों के अंदर इसे बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है।”
इन स्टेशन पर फ्री मिलेगा वाई-फाई
दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की इस 22.7 किलोमीटर लंबी लाइन पर नयी दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एरोसिटी, आईजीआई एयरपोर्ट और द्वारका सेक्टर 21 समेत छह स्टेशन हैं। वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने हाई स्पीड इंटरनेट के लिए 330 से ज्यादा ‘एक्सेस प्वायंट’ लगाए गए हैं।


















