फोन को सुपरफास्ट बनाने आ गया Android 12, यहां जानें आपके स्मार्टफोन में मिलेगा या नहीं

Join Us icon

Google आखिरकार ऑफिशियल तौर पर Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro  के साथ अपने मोस्ट अवेटेड Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को आयोजित किए गए इवेंट में घोषणा की कि नया लॉन्च किया गया एंड्रॉइड ओएस अब ढेरों पिक्सल मॉडल्स के लिए उपलब्ध है। आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पहले Android 12 सिर्फ डेवलपर्स और सिलेक्टेड यूजर्स के लिए पेश किया गया था। लेकिन, अब Android 12 नॉन-टेस्टर्स के लिए भी रोल आउट किया जा चुका है। वैसे गूगल ने एंडरॉयड 12 को रोल आउट कर दिया हो, लेकिन यह अभी तक सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। किसे मिलेगा Android 12 ओएस और किन फोन में इंस्टॉल कर सकेंगे यूजर्स।

इन फोन मिलेगा Android 12 का अपडेट

Android 12 को अभी पिक्सल 3 और इसके बाद के वर्जन के लिए ही पेश किया गया है। इस हिसाब से जिन फोन पर एंडरॉयड 12 को डाउनलोड किया जा सकेगा उनमें Pixel 5a, Pixel 5, Pixel 4a, Pixel 4, Pixel 3a, Pixel 3a XL, Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन शामिल हैं। वहीं, एंडरॉयड 12 को Pixel 6 और Pixel 6 Pro पर भी लॉन्च किया गया है। इसे भी पढ़ें: Smartphones का बाजार हिलाने आए Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro, इनमें है Tensor चिप, 50MP कैमरा और Android 12

apple-ios-15-vs-android-12-top-features-iphone-smartphone

इन कंपनी के फोन पर मिलेगा Android 12

इतना ही नहीं गूगल ने एक बयान में कहा कि नया अपडेट इस साल के अंत में Samsung, OnePlus, OPPO, Realme, Tecno, Vivo और Xiaomi के स्मार्टफोन के लिए लाया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने किसी डेट का जिक्र अपने बयान में नहीं किया है। इसे भी पढ़ें: Google Play Store ने बैन किए 136 खतरनाक ऐप्स, आपके फोन में हैं ये Apps तो तुरंत करें डिलीट

Android 12 के बेस्ट फीचर्स

एंड्रॉयड 12 के सभी फीचर्स व नई अपडेट्स को मुख्य तौर पर तीन भागों में बॉंटा गया है जिनमें डिजाईन, प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी तथा मल्टी कनेक्टिविटी शामिल है। जैसा कि हमने उपरी ही बताया कि गूगल द्वारा लॉन्च किया गया यह नया एंड्रॉयड यूआई अभी तक लॉन्च हुए सभी वर्ज़न से अलग है और कंपनी ने इसे पूरी तरह से रिडिजाईन किया है। इसमें फोन के स्टार्ट होने के लेकर उसमें किए जाने काम तथा ऐप फंक्शन इत्यादि सभी शामिल है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here