
T20 World Cup 2021 की शुरुआत हो चुकी है और इस आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सबस अहम मैच 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाना है। ऐसे में अगर आप अपने स्मार्टफोन पर इस मैच के साथ ही पूरे वर्ल्ड कप का मजा लेना चाहते हैं तो Jio, Airtel और Vodafone idea के कुछ प्लान के बारे में जानना जरूरी है, जो फ्री कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा के साथ ही डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल फ्री सब्सक्रिप्शन से लैस हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलने पर इन प्लान से आप अपने फोन पर ही T20 World Cup 2021 के सभी मैच आसानी से देख सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि Jio, Airtel और Vodafone idea के कौनसा ऐसा प्लान है जो सस्ता भी है और अच्छा भी तो इसकी जानकारी हम आपको आगे दे रहे हैं।
Jio Disney Plus Hotstar recharge plans
- Rs 499 Jio prepaid pack: 499 रुपये के प्लान के साथ 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही। इसके अलावा लॉन्चिंग के समय इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3 जीबी डाटा दिया जा रहा था। लेकिन, अब वेबसाइट पर इस प्लान की नई लिस्टिंग में 6GB एक्सट्रा डाटा मिलता देखा गया है। साथ ही इस प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, नेशनल और रोमिंग) और 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे।
- Rs 666 Jio prepaid pack: जियो के इस प्रीपेड प्लान में भी एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है और इसमें हर डेली 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और जियो ऐप्स की सुविधा भी मिलेगी।

Disney Plus Hotstar Airtel recharge plans
- Rs 499 Airtel prepaid pack: एयरटेल 499 रुपये के रिचार्ज प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल की वार्षिक सदस्यता मुफ्त में मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दैनिक डाटा और एसएमएस का लाभ मिलता है। इस पैक के साथ यूजर्स को डेली 3GB डेटा और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। ओटीटी लाभों की बात करें तो पैक 30 दिनों के लिए प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन के निःशुल्क टेस्टिंग, विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का लाभ देता है। अन्य लाभों में 3 महीने के लिए अपोलो 24|7 सर्कल, 1-वर्षीय शॉ अकादमी एक्सेस और FASTag पर 100 रुपये कैशबैक शामिल हैं।
- Rs 699 Airtel prepaid plan: एयरटेल के 699 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल की वार्षिक सदस्यता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली डाटा और एसएमएस बेनिफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2GB डाटा और रोजाना 100 SMS दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इस रिचार्ज में प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन का निःशुल्क परिक्षण और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम का लाभ मिलता है।

Disney Plus Hotstar Vi recharge plans
- Rs 501 Vi prepaid pack: Vodafone Idea के 501 रुपए वाले प्लान की तो इसमें डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इतना ही नहीं रिचार्ज में यूजर्स को डेली 3जीबी डाटा और 100 फ्री एसएमएस ऑफर किए जा रहे हैं। इसके अलावा 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान कंपनी की ओर से रात में बिना किसी कैपिंग के अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इतना ही नहीं इस रिचार्ज में वीकेंड रोलओवर डाटा का लाभ भी मिल रहा है।
- Vi Rs 601 data add-on pack: यह एक डाटा एड ऑन प्लान कहा जा सकता है जो कि वैधता के साथ आता है। इसके अलावा इसमें कॉलिंग लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन, इस प्लान में भी यूजर्स को डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। वहीं, इस प्रीपेड प्लान में 56 दिन की वैधता के साथ डेली 3जीबी डाटा मिलता है।
ICC T20 Men’s World Cup 2021 India matches
| MATCH | DATE | VENUE |
| India vs Pakistan | October 24th | Dubai |
| India vs New Zealand | October 31st | Dubai |
| India vs Afghanistan | November 3rd | Abu Dhabi |
| India vs B1 (Qualifier from Group B) | November 5th | Dubai |
| India vs A2 (Qualifier from Group A) | November 8th | Dubai |
लेटेस्ट वीडियो
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई में होगा। इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को होगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवंबर को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मैच खेला जाएगा।


















