
Amazon India का नाम देश के टॉप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में आता है। सिर्फ शॉपिंग ही नहीं बल्कि डिलीवरी के मामले में भी यह कंपनी सुर्खियों में छाई रहती है। गलत सामान डिलीवर करने तथा मोबाइल फोन के बॉक्स में साबुन और ईंटें रखने की खबर अक्सर सामने आती रहती है, लेकिन इस बार अमेजन का नाम कुछ अलग ही कांड में उछलकर आया है। अमेज़न कर्मचारी और डिलीवरी बॉय को Marijuana यानी गांजा डिलीवरी करने के आरोप में पुलिस ने रंगे हाथ 48 kilogram Marijuana के साथ पकड़ा है।
Amazon पर Smuggling!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ लोग अमेज़न की सर्विस का गलत इस्तेमाल करते हुए गांजे की सप्लाई कर रहे हैं। तफ्तीश तथा तहकीकात करने के बाद पुलिस और एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम ने संयुक्त प्रयास करते हुए विशाखपट्टनम से एक अमेज़न एसोसिएट और दो अमेज़न डिलीवरी बॉय को पकड़ा। ये लोग अमेज़न की पैकिंग में गांजा डालकर डिलीवरी करते थे, जिससे किसी को कोई शक ही नहीं होता था।

पुलिस ने दोषियों के पास से दो गांजे से भरी दो बोरी जब्त की हैं जिनमें कुल 48 किलोग्राम गांजा पाया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं ये लोग अमेज़न पैकेजिंग के साथ-साथ electronic weighing machine यानी तराजू भी साथ लेकर घूमते थे जिसके कि डिलीवरी किए जाने वाले गांजे का वजन तोला जा सके। पुलिस अभी इस मामले की तह तक जाने में जुटी है जिसके बाद इस पूरी रैकेट का भंडाफोड़ हो पाएगा। वहीं अमेज़न की ओर से अभी इस मुद्दे पर कोई कमेंट नहीं आया है। यह भी पढ़ें : PUBG खेलने में मशगूल थे दसवीं कक्षा के दो छात्र, ट्रेन से कट कर हुई मौत!
iPhone 12 के बॉक्स में बर्तन मांजने का साबुन
Amazon पर हुए फ्रॉड का यह किस्सा भी नया है। पिछले महीने केरल के रहने वाले नूरुल अमीन ने अमेज़न पर नया Apple iPhone 12 ऑर्डर किया था और इस फोन के लिए अमीन ने 70,900 रुपये की कीमत चुकाई थी। ऑर्डर करने के एक सप्ताह बाद तय समय पर फोन यूजर के पास पहुॅंच गया। नूरुल ने खुशी और उत्साह के साथ अपने नए फोन का बॉक्स खोला तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि आईफोन 12 के बॉक्स को कोई फोन नहीं था बल्कि उस डिब्बे में एक 5 रुपये का सिक्का और एक बर्तन मांजने का साबुन पड़ा हुआ था। हालांकि कुछ दिनों बाद अमेज़न की ओर से उस व्यक्ति को पैसे रिफंड कर दिए गए थे।


















