लॉन्च से पहले ही सामने आई Realme 9i की रेंडर ईमेज, लुक और डिजाईन का हुआ खुलासा

Join Us icon

रियलमी कंपनी अपनी लेटेस्ट Realme 9 series पर काम कर रही है जिसे बेहद ही टेक मंच पर पेश किया जा सकता है। खबर है कि इस सीरीज़ के तहत Realme 9, Realme 9 Pro, Realme 9 Pro Plus और Realme 9i स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन सीरीज़ को पर्दे में ही रखा है लेकिन उम्मीद है कि नए साल 2022 की शुरूआत रियलमी इसी सीरीज़ के साथ करेगी। वहीं 91मोबाइल्स को आज सीरीज़ लॉन्च से पहले ही रियलमी 9आई स्मार्टफोन की एक्सक्लूसिव ईमेज प्राप्त हो गई है।

91मोबाइल्स को मिली Realme 9i की एक्सक्लूसिव रेंडर ईमेज में फोन के फ्रंट पैनल, रियर पैनल और साईड पैनल के साथ ही लोवर व अपर पैनल को भी दिखाया गया है जिससे फोन का 360डिग्री व्यू सामने आ गया है। इन फोटोज़ से फोन की लुक व डिजाईन के साथ ही कई अहम स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठा गया है। यहां सबसे पहले आपको बता दें कि रियलमी 9आई स्मार्टफोन Realme 9 series का सबसे छोटा और सस्ता मॉडल बनकर मार्केट में कदम रख सकता है।

Realme 9i की लुक

रियलमी 9आई को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की स्क्रीन बेजल लेस होगी जिसमें हल्का चिन पार्ट देखने को मिलेगा। सेल्फी कैमरे से लैस होल स्क्रीन के उपरी बाईं ओर दिया गया है। उम्मीद है कि यह फोन आईपीएस एलसीडी पैनल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन के लोवर पैनल पर 3.5एमएम जैक, यूएसबी टाईप सी पोर्ट और स्क्रीन ग्रिल दी गई है।

रियल पैनल की बात करें तो यहां उपरी दाईं और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जो पैनल पर हल्का उपर की ओर उभरा हुआ है। इस कैमरा सेटअप में दो बड़े साईज के सेंसर जहां एक ओर वर्टिकल शेप में लगे हैं वहीं दूसरी ओर एलईडी फ्लैश और एक छोटे साईज़ का लेंस फिट किया गया है। इस सेटअप में MATRIX AI Camera लिखा गया है। फोन के लेफ्ट पैनल पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है तथा राईट साईड पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन मौजूद है। यह भी पढ़ें : Xiaomi 12, Xiaomi 12X और Xiaomi 12 Pro स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Realme 9i की स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी 9आई को लेकर सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लेटेस्ट एंडरॉयड के साथ ही प्रोसेसिंग के लिए रियलमी मोबाइल फोन में मीडियाटेक का हीलियो जी90टी चिपसेट देखने को मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की रैम मैमोरी और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।

Realme 9i Render Image Specs Leaked Launch soon

फोटोग्राफी के लिए Realme 9i में दिए जाने वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का थर्ड शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए रियलमी 9आई में 5,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है जो 33वॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here