Samsung अपने फ्लैगशिप फोंस पर दे रही है 5000 रुपये का भारी डिस्काउंट, जल्दी करें 28 दिसंबर तक ही चलेगा ऑफर

Join Us icon

Samsung ने इस साल की शुरूआत में इंडिया में अपनी ‘गैलेक्सी एस21 सीरीज़’ को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत तीन पावरफुल 5G Phone लॉन्च हुए थे जिनमें Samsung Galaxy 21, Samsung Galaxy S21+ और Samsung Galaxy S21 Ultra शामिल थे। आज अपने फैंस को तोहफा देते हुए सैमसंग ने घोषणा की है कि कंपनी अपने हिट स्मार्टफोन गैलेक्सी एस21 और एस21 प्लस पर सीधे 5,000 रुपये का कैशबैक देगी। यह Samsung Offer आज 8 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान Samsung Galaxy S21 तथा Samsung Galaxy S21 Plus खरीदने पर सीधे 5,000 रुपये की छूट प्राप्त होगी।

Samsung Galaxy S21 और Samsung Galaxy S21 Plus पर जारी किए गए इस ऑफर में कंपनी फोन की खरीद पर 5,000 रुपये की इंस्टेंट कैशबैक दे रही है। इस वक्त सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर गैलेक्सी एस21 स्मार्टफोन का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 54,999 रुपये तथा 256 जीबी स्टोरेज 58,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं ऑफर के तहत ये वेरिएंट्स क्रमश: 49,999 रुपये और 53,999 रुपये की कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। इसी तरह गैलेक्सी एस21+ की शुरूआती कीमत 71,999 रुपये है लेकिन छूट के साथ यह मोबाइल फोन 66,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है।

Samsung giving rs 5000 cashback discount on Galaxy S21 and s21 Plus in india offer

पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy S21 में जहां 6.2 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड 2एक्स इनफिनिटी-ओ डिसप्ले दी गई है, वहीं Galaxy S21+ स्मार्टफोन 6.7 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड 2एक्स डिसप्ले सपोर्ट करता है। दोनों फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करते हैं जो आईपी68 रेटिंग के साथ ही 421ppi और HDR10+ से लैस है। एंडरॉयड 11 आधारित ये दोनों मोबाइल फोन 2.9गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनॉस 2100 चिपसेट पर रन करते हैं। यह भी पढ़ें : Apple iPhone 14 सीरीज पर कंपनी ने शुरु किया काम, डिस्प्ले को लेकर आई ये खास जानकारी

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस21 और एस21+ में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी टेलीफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का ही थर्ड सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 10 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल सेंसर सपोर्ट करते हैं।

Samsung giving rs 5000 cashback discount on Galaxy S21 and s21 Plus in india offer

पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy S21 जहां 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है वहीं Samsung Galaxy S21+ में 4,800एमएएच की बैटरी दी गई हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन फास्ट वायरलेस चार्ज 2.0 तकनीक से लैस है। सिक्योरिटी के लिए इस फोंस को सैमसंग ने इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। वहीं साथ ही ये मोबाइल फोन एनएफसी और सैमसंग पे को भी सपोर्ट करते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here