जल्द आ रही Apple की सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार, कुछ ऐसा होगा डिजाइन

Join Us icon

Apple पिछले काफ़ी समय से सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ऐप्पल के अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में फ़िलहाल ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। कथित तौर पर इसे प्रोजेक्ट टाइटन नाम दिया गया है। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप्पल ने अपनी कार पर काफी काम कर लिया है। रिपोर्ट्स की माने तो इस ऑटोनोमस कार की कंप्यूटिंग के लिए कंपनी इन-हाउस चिप का इस्तेमाल करेगा। अब UK की व्हीकल लीजिंग कंपनी Vanarama ने Apple की अपकमिंग कार का 3D कॉन्सेप्ट शेयर (Apple Car Design Leak) किए हैं। ये कॉन्सेप्ट ऐप्पल के प्रोडक्ट और कंपनी के पेटेंट के आधार पर बनाया गया है।

Apple कार डिजाइन लीक

Vanarama ने Apple Car के एक्सटीरियर डिजाइन के साथ साथ इंटीरियर लुक भी शेयर किए हैं। Vanarama ने एप्पल के पेटेंट के आधार पर SUV मॉडल का डिजाइन शेयर किया है। Vanarama का रेंडर कई सारे पेटेंट के आधार पर है, जिसमें पिलर लैस डिजाइस, कोच कोर और स्कूप-अप विंडो और रोटेशनल सीट जैसे फीचर के साथ डिजाइन रेंडर हैं। माना जा रहा है कि ऐप्पल की कार का फाइनल डिजाइन कुछ इसी तरह का हो सकता है।

Apple Car का एक्सटीरियर लुक

Apple Car के एक्सटीरियर लुक की बात करें तो यह Tesla के CyberTruck की तरह है, जो दिखने में फ्यूचरिस्टिक दिखती है। इसके रेंडर की बात करें तो यह पिलर-लेस डिजाइन (पेटेंट US10309132B1), टिनटेड विंडशील्ड, विंडो और सनरूफ दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एडेप्टिव डोर (पेटेंट US10384519B1) के साथ स्कूप विंडो दिए गए हैं जो एक्ट्रा हेडरूम ऑफर करता है। इसके साथ ही फ्रंट डिजाइन की बात करें तो इसमें ऐप्पल का चमकता हुआ लोगो दिया जाएगा। इस कार का डोर हैंडल iPhone के साइड बटन जैसे हैं। इसके साथ ही यह कार iPhone 4 की तरह फॉरेस्ट व्हाइट फिनिश के साथ पेश की जा सकती है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

Apple Car का इंटीरियर लुक

Vanarama ने एक्सटीरियर के साथ-साथ Apple Car के इंटीरियर लुक भी शेयर किया है। इस कार के डैशबोर्ड में सीमलेस डिस्प्ले (पेटेंट US20200214148A) दिया जाएगा। इसके साथ ही कार में Siri भी (पेटेंट JP2020173835A) दिया जाएगा जो स्टीयरिंग व्हील में बिल्ट होगा। Siri की मदद से ड्राइवर कार के अंदर सभी फीचर को वॉइस कमांड से कंट्रोल कर पाएंगे। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ करेगा एंट्री

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here