
Vivo इन दिनों अपने V-series के अगले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वीवो ने इससे पहले भारत और दूसरे देशों में Vivo V21 सीरीज को लॉन्च किया था। वहीं कंपनी कुछ मार्केट में हाल ही में Vivo V23e स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। Vivo V23 सीरीज को लेकर कहा जा रहा है कि यह जल्द ही इंडियन मार्केट में भी पेश किया जा सकता है। Vivo ने फिलहाल V23 सीरीज के लॉन्च को कंफर्म किया है। वीवो इस सीरीज के कई स्मार्टफोन लॉन्च करने पर विचार कर रहा है जिसमें Vivo V23 Pro भी हो सकता है। माना जा रहा है कि प्रो मॉडल भारत में जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले वीवो का यह फोन Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से Vivo V23 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेसन्स, फीचर्स और दूसरी डिटेल लीक हुई हैं।
Vivo V23 Pro स्पेसिफिकेशन्स ( गीकबैंच)

Vivo V23 Pro स्मार्टफोन के बारे में खबर है कि यह जनवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो का यह फोन Geekbench में मॉडल नंबर V2132 के साथ लिस्ट किया गया है। Geekbench के डेटाबेस से पता चलता है कि वीवो का यह फोन MediaTek MT6893Z SoC के साथ पेश किया जा सकता है। मीडियाटेक का यह चिपसेट MediaTek Dimensity 1200 है। मीडियाटेक का यह चिपसेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसकी स्पीड को 3.0GHz पर स्पीड पर क्लॉक किया गया है।
Vivo V23 Pro : Geekbench पर दिखाया दम
Geekbench पर वीवो का यह फोन 8GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है। हमारा मानना है कि वीवो का यह और भी रैम और स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। वीवो का यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। वीवो का यह फोन Funtouch OS 12 के साथ दूसरे देशों में Origin OS Ocean पर रन करेगा। गीकबैंच टेस्टिंग के दौरान वीवो का यह फोन सिंगल कोर और मल्टी कोर टेस्ट में क्रमश: 679 और 2707 पॉइंट हासिल किए हैं। यह भी पढ़ें : Redmi Note 11 4G स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत
रिपोर्ट्स की माने तो वीवो के इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। रूमर्स की माने तो वीवो का यह फोन 4 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Redmi 10 2022 स्मार्टफोन FHD+ डिस्प्ले, 6GB RAM, और Android 11 के साथ Google पर हुआ लिस्ट, जानें कब होगा लॉन्च


















