PUBG बनाने वाली कंपनी ने Apple और Google पर ठोका मुकदमा, लगाया ये बड़ा आरोप

Join Us icon

पबजी गेम को बनाने वाली फेमस डेवलपर कंपनी Krafton ने टेक जगत की दिग्गज कंपनियों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा ठोक दिया है। दरअसल, Krafton ने एप्पल, गूगल के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है। वहीं, गूगल एपल के अलावा क्राफ्टोन ने Free Fire और Free Fire Max को डेवलप करने वाली कंपनी Garena के खिलाफ भी शिकायत की है। इतना ही नहीं Krafton ने यूट्यूब पर भी मुकदमा किया है। आइए आगे आपको बतातें हैं कि आखिर ऐसी क्या बात है, जिसे लेकर बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों के खिलाफ मुकदमा किया गया है।

Apple और Google पर लगा बड़ा आरोप

दरअसल, Krafton का आरोप है कि फेमस गेम Free Fire और Free Fire Max ने पबजी गेम को कॉपी किया। वहीं, इस कॉपी एप को गूगल प्ले-स्टोर और एप स्टोर पर पब्लिश होने दिया। वहीं, Krafton का कहना है कि यूट्यूब ने फ्री फायर गेमप्ले के वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव किया है जो कि सही नहीं है। कुल मिलाकर यह पूरा मामला कॉपीराइट का है। इसे भी पढ़ें: PUBG खेलने में मशगूल थे दसवीं कक्षा के दो छात्र, ट्रेन से कट कर हुई मौत!

court

क्राफ्टन ने अपने बयान में कहा कि फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स में पबजी की कई पहलुओं की व्यापक रूप से नकल करते हैं। जिन फीचर को इन दोनों गेम ने कॉपी किया है उनमें यूनिक गेम ओपनिंग ‘एयर ड्रॉप’ फीचर, गेम स्ट्रक्चर और प्ले, हथियारों, कवच और आदि शामिल हैं। वहीं, Krafton ने कहा है कि Garena ने उसके फीचर्स को कॉपी करके अरबों रुपये कमाए हैं। इसे भी पढ़ें: BGMI में अब चीटिंग करने वाले हो जाएं सावधान, Cheaters को मिलेगी ये सजा
लेटेस्ट वीडियो

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं जब पबजी के डेवलपर्स ने किसी कंपनी पर मुकदमा किया है। 2018 में क्राफ्टोन ने Fortnite पर भी मुकदमा दायर किया था। वहीं, दायर मुकदमें में क्राफ्टोन ने यह भी कहा है कि गरेना ने 2017 में सिंगापुर में एक गेम लॉन्च किया था जो कि पबजी गेम का कॉपी किया गया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here