BGMI में अब चीटिंग करने वाले हो जाएं सावधान, Cheaters को मिलेगी ये सजा

Join Us icon

कई ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम की तरह ही Battlegrounds Mobile India (BGMI में धोखाधड़ी एक प्रमुख मुद्दा रहा है। क्राफ्टन अन्य खिलाड़ियों के लिए एक निष्पक्ष गेमप्ले अनुभव सुनिश्चित करने के लिए लगातार धोखाधड़ी करने वाले खिलाड़ी के अकाउंट को बैन कर रहा है। हालांकि, प्रतिबंधित खिलाड़ी फिर से खेल में शामिल होने और धोखा देने के लिए एक नया अकाउंट बना लेते हैं। वहीं, इस समस्या को हल करने के लिए, क्राफ्टन अब स्थायी रूप से धोखाधड़ी करने वाले खिलाड़ियों के डिवाइस और अकाउंट पर हमेशा के लिए बैन करने वाला है। इस तरह की डिवाइस पर प्रतिबंध स्थाई होगा और नई पॉलिसी में बताया गया है कि इन प्लेयर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

अपनी आधिकारिक घोषणा में क्राफ्टन ने कहा है कि नई सुरक्षा पॉलिसी के तहत इस तरह की गतिविधियों का पता लगाया जाता है तो इस तरह के प्लेयर्स को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। आमतौर पर यह प्लेयर्स के अकाउंट्स को पर प्रतिबंध करता है। कार्रवाई उन प्‍लेयर्स पर की जाती है, जो गेम के अनआधिकारिक और मॉडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल कर रहे होते हैं। इसे भी पढ़ें: PUBG खेलने में मशगूल थे दसवीं कक्षा के दो छात्र, ट्रेन से कट कर हुई मौत!

बता दें कि Battlegrounds Mobile India ने इस महीने ही 1.4 लाख से भी अधिक यूजर्स को बैन किया था। यह आकंड़ा 6 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर के बीच का था। गेम डेवलेपर्स ने बताया गया है कि इस दौरान कंपनी की ओर से 1,42,766 अकाउंट्स को परमानेंट बैन किया गया था क्योंकि ये अकाउंट्स गेम के नियम व शर्तों का उल्लघंन करते हुए पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश यूजर्स ऐसे थे जो इस मोबाइल गेम में चीटिंग कर रहे थे। इसे भी पढ़ें: PUBG New State गेम भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैसे करें डाउनलोड और गेमप्ले की सभी खूबियां

गौरतलब है कि Battlegrounds Mobile India की ओर से यह भी साफ किया जा चुका है कि कंपनी पहली बार में इन अकाउंट्स को बैन नहीं करती है। कंपनी की ओर से ऐसे अकाउंट्स को पहले नोटिफिकेशन के जरिये चेतावनी दी जाती है कि वह तुरंत ही ऐसी गतिविधि बंद कर दें जो गेम प्ले के विरूध हैं। सुधरने को मौका दिए जाने के बाद भी जब चीटिंग नहीं रूकती है, तब कंपनी उन अकाउंट्स को स्थाई तौर पर बैन कर देती है और वो यूजर दोबारा BGMI को नहीं खेल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here