Sennheiser ने लॉन्च किया इंटेलिजेंट स्पीकर, जानें क्या है प्राइस

Join Us icon

Sennheiser ने इंडिया में TeamConnect इंटेलिजेंट स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। यह 10 लोगों तक मीटिंग्स का सपोर्ट के साथ आता है, चाहे कनेक्ट होने वाले यूजर दूर हों या कमरे में हों। इसके अलावा टीमकनेक्ट इंटेलिजेंट स्पीकर माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ रीयल-टाइम में सेल्फ ड्राइव मीटिंग ट्रांसक्रिप्ट के साथ भी काम करता है, नाम से बोलने वाले अलग-अलग लोगों की पहचान करता है। आइए आगे आपको इस इंटेलिजेंट स्पीकर की कीमत और बाकि के फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Sennheiser इंटेलिजेंट स्पीकर

सेन्हाइज़र इंडिया में सेल्स बिज़कॉम के डायरेक्टर मृदुल जैन ने कहा, “सेन्हाइज़र हमारी इंडस्ट्री के लीडिंग टीमकनेक्ट सीलिंग 2 माइक्रोफोन के लिए ट्रूवॉइसलिफ्ट के साथ जाना जाता है।” “हमारे टीमकनेक्ट परिवार के लिए यह एडिशनल तौर पर हमें एक अलग आकार के कॉन्फ्रैंस रूम में विस्तार करने का अवसर प्रदान करता है, एक मूल्य बिंदु पर जो कुछ सेन्हाइज़र से उम्मीद नहीं कर सकते हैं।”

इसके अलावा टीमकनेक्ट इंटेलिजेंट स्पीकर कॉर्टाना वॉयस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर और सेल्फ ड्राइव मीटिंग नोट्स के साथ भी कनेक्ट होता है। इसके अलावा यह कई माउंटिंग विकल्पों, लंबी केबलों और विभिन्न प्रकार के पावर प्लग एडेप्टर के साथ, टीमकनेक्ट इंटेलिजेंट स्पीकर एक आसान और इंस्टॉलेशन अनुभव प्रदान करता है।

लेटेस्ट वीडियो

वहीं, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स डिवाइसेज पार्टनर इंजीनियरिंग एंड सर्टिफिकेशन के वरिष्ठ निदेशक अल्बर्ट कूइमन ने कहा, “माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल कई व्यवसायों और शिक्षा संस्थानों के लिए संचार रीढ़ बन गए हैं।” वहीं, अगर बात करें इसकी कीमत की तो यह 49,990 रुपये में आज से ही सेल के लिए उपलब्ध है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here