
टीवी निर्माता कंपनियां इस समय अपने नए स्मार्ट टीवी में शानदार क्वालिटी के बिल्ट-इन स्पीकर दे रही हैं। लेकिन, फिर भी इनकी साउंड क्विलीटी से संतुष्ट न होने पर ग्राहक अलग से साउंडरबार खरीदते हैं। इसलिए इस समय भारत में साउंडबार का चलन बढ़ रहा है। हालांकि, अलग से साउंडबार लेने के कई फायदे हैं। इसी को देखते हुए कुछ समय पहले Mivi ब्रांड ने कम कीमत में दो साउंडबार्स को इंडिया में लॉन्च किया था, जिनका नाम Mivi Fort S60 और S100 था। इन्हीं में से एक Mivi S100 हमारे पास रिव्यू के लिए आया और इसके आते ही हमने इसे इस्तेमाल कर यह जानने कि कोशिश की क्या यह बजट कीमत के अंदर आपके लिए बेस्ट रहेगा।
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो Mivi Fort S100 एक शानदार दिखने वाला साउंडबार हैं जो कि आपके टीवी के साथ काफी अच्छा लगेगा। रेक्टेंगुलर ब्लैक बॉडी और वाइट साइड के साथ आने वाला यह साउंडर लगभग हर टीवी के साथ ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाएगा। हमने इस साउंडबार को अपने थॉमसन स्मार्ट टीवी के साथ कनेक्ट कर इस्तेमाल किया था। साउंड बार के ऊपर कुछ ऑपरेटिव बटन मिलते हैं। वहीं, इसके साथ एक एडप्टर, ऑक्स केबल और मैन्यूल कार्ड मिलता है। साथ ही इस साउंडबार के साथ एक सिंपल ब्लैक कलर का रिमोट मिलता है। इस रिमोट में वॉल्यम कम व ज्यादा के साथ कई ऑपरेटिव बटन मिलते हैं। इसकी क्वालिटी और डिजाइन काफी सिंपल है।
साउंड क्वालिटी
फोर्ट S100 साउंडबार को आप चाहें तो अलग से सिर्फ एक स्पीकर के तौर पर अपने फोन से कनेक्ट कर भी साउंड का मजा ले सकते हैं। इसे टीवी पर इस्तेमाल कर यूट्यूबर पर गाने सुनने में साउंड के हाई और मिड्स काफी बैलेंस लगे। यही बात हमें मूवी के दौरान महसूस हुई लेकिन, बास का लेवल थोड़ा ज्यादा अच्छा हो सकता था। ज्यादा वॉल्यूम बढ़ाने पर अवाज फटने लगती है। कुल मिलाकर अपनी कीमत के हिसाब से इस साउंडबार की साउंड क्विलीटी अच्छी है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन
अक्सर बजट साउंडबार में कभी-कभी कनेक्टिविटी को लेकर परेशानी का सामने करना पड़ता है। लेकिन, हमें Mivi Fort S100 में ऐसी कोई समस्या नहीं है। यह मेरे फोन और टीवी से जल्दी ही कनेक्ट हो गया था। वहीं, एक बार कनेक्ट होने पर जब भी मैंने इसे ऑन किया तो यह बिना किसी देरी के फिर से कनेक्ट हो जाता था। इसमें आपको एचडीएमआई एआरसी, ब्लूटूथ, ऑक्स, यूएसबी और कोएक्सियल इनपुट सहित कई कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं।

हालांकि, एक बजट साउंडबार होने के चलते Mivi Fort S100 soundbar से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है। लेकिन, फिर भी कुछ चीजों यह आपको निराश करेगा जैसे कि इसमें कस्टमाइजेबल साउंड नहीं है। वहीं, हालांकि इसमें कुछ प्रीसेट साउंड दिए गए हैं जैसे म्यूजिक, मूवी आदि। इन सभी साउंड्स के लिए रिमोट में बटन भी दिया गया है। लेकिन, इस साउंड बार में मोड रिटेन करने का फीचर नहीं है। अगर आप इसे एक बार बंद कर देते हैं और ऑन करते हैं तो यह ब्लूटूथ मोड पर ही इसे ऑन किया जा सकेगा। इसके अलावा साउंडबार में सबसे बड़ी खामी का सामने जो मुझे करना पड़ा वह है इसमें नहीं दिया गया ऑटो पावर ऑफ फीचर।
निष्कर्ष
यदि आप एक अच्छे साउंडबार की तलाश कर रहे हैं जो अच्छी कनेक्टिविटी के साथ शानदार साउंड देता हो तो फोर्ट S100 को 5,000 रुपये से कम पर लिया जा सकता है। लेकिन, बजट कैटेगरी के अंदर आने वाले इस साउंडबार से ज्यादा उम्मीद नहीं कि जा सकती।


















