
Nothing Phone पिछले कई महीने से न सिर्फ मोबाइल फोन यूजर्स बल्कि अन्य स्मार्टफोन ब्रांड्स का ध्यान भी खींच रहा है। यह ब्रांड अपना पहला स्मार्टफोन Nothing Phone (1) ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ पेश करने वाली है तथा नथिंग फोन 1 आने वाली 12 जुलाई को इंडिया सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। फोन के बाजार में आने से पहले ही Nothing Phone का प्रोडक्ट पेज भारत में शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाईव कर दिया गया है तथा खबर आई है कि Nothing Phone 1 को सिर्फ 2,000 रुपये की रकम चुकाकर प्री-बुक किया जा सकता है।

Nothing Phone (1) की प्री-बुकिंग
नथिंग फोन 1 स्मार्टफोन आने वाली 12 जुलाई की रात 8 बजकर 30 मिनट पर इंडिया में लॉन्च होने वाला है तथा इस मोबाइल फोन का प्रोडक्ट पेज शापिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाईव कर दिया है। इस प्रोडक्ट पेज के जरिये यह साफ हो गया है कि नथिंग फोन 1 फ्लिपकार्ट पर ही एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट करते हुए दावा किया है कि फ्लिपकार्ट पर ही Nothing Phone 1 को 2,000 रुपये की टोकन मनी के साथ प्री बुक किया जा सकेगा।
[Exclusive] #NothingPhone1 pre-booking details.
Buyers will be able to pre-book the device by paying 2K.
Coupon money will be adjusted during checkout (on the keynote date, July 12 itself).
Plus, "variant of your choice" confirms multiple memory variants.
Feel free to retweet ? pic.twitter.com/MAKT3fhiHz— Mukul Sharma (@stufflistings) June 11, 2022
Nothing OS हुआ उपलब्ध
फ्लिपकार्ट पर बने प्रोडक्ट पेज के जरिये कंपनी ने यह अनाउंसमेंट भी कर दी है कि आज से इंडिया में Nothing launcher (beta) डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है। इस Nothing OS को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड व इंस्टाल किया जा सकता है। Samsung S series और Google Pixel यूजर इस ओएस को अपने फोन में रन कर सकते हैं तथा इनके बाद OnePlus स्मार्टफोंस में भी नथिंग लॉन्चर बेटा वर्ज़न उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस ओएस के जरिये लोग ट्राई कर सकेंगे कि Nothing OS में क्या अगल होने वाल है तथा इसके ग्राफिक्स, ऐनिमेशन इत्यादि कैसे होंगे।

Nothing Phone 1 की स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone (1) को लेकर सामने आए लीक्स के अनुसार यह मोबाइल फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा जो ओएलईडी पैनल पर बनी होगी। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट दिया जा सकता है। रैम व स्टोरेज के मामले में कंपनी इस मोबाइल के कई वेरिएंट्स बाजार में उतारने वाली है जिनमें 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम शामिल हो सकती है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच बैटरी देखने को मिल सकती है।


















