[Exclusive] दुनिया के सबसे ताकतवर चिपसेट के साथ iQOO 9T अगले महीने होगा इंडिया लॉन्च, स्पेक्स कर देगी हैरान!

Join Us icon

iQOO 9T स्मार्टफोन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अभी तक जहां कंपनी की ओर से iQOO 9 series को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है वहीं 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव डिटेल्स प्राप्त हुई है कि आईकू अपनी इस नंबर सीरीज़ की शुरूआत सबसे पहले आईकू 9टी स्मार्टफोन के साथ करने जा रही है। iQOO 9T अगले ही महीने यानी जुलाई में इंडिया में लॉन्च होने वाला है तथा यह मोबाइल फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट, 120W fast चार्जिंग और 120Hz AMOLED डिसप्ले की ताकत से लैस होगा।

iQOO 9T इंडिया लॉन्च

91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव खबर प्राप्त हुई है कि आईकू कंपनी इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने की योजना बना रही है और कंपनी अगले महीने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। यह मोबाइल फोन iQOO 9T नाम के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री लेगा जो हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस एक फ्लैगशिप डिवाईस होगा। फोन की पुख्ता लॉन्च डेट तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन यह साफ हो गया है​ कि आईकू 9टी जुलाई में इंडिया में लॉन्च होगा। उम्मीद है कि आईकू अपने इस नए स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च होने वाले OnePlus 10T स्मार्टफोन के आस पास ही पेश करेगी।

iQOO Z6 4G might launch on 27 april in india Price Specifications Leaked

iQOO 9T की स्पेसिफिकेशन्स

आईकू 9टी स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 8प्लस ज़ेन 1 पर लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इंडिया में अभी तक कोई भी मोबाइल फोन इस चिपसेट के साथ लॉन्च नहीं हुआ है। यानी iQOO 9T Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर वाला भारत का पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इस मोबाइल फोन की सीधी टक्कर OnePlus 10T से होगी। खबर है कि वनप्लस 10टी भी अगले महीने इंडिया में इसी क्वॉलकॉम चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। अब यह देखना रोचक होगा कि इंडिया के पहले Snapdragon 8+ Gen 1 फोन का खिताब किसके पाले में जाएगा, आईकू या फिर वनप्लस।

iQOO 9T India launch in july with qualcomm snapdragon 8 gen 1 specs price leak

आईकू 9टी के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो प्राप्त जानकारी अनुसार यह मोबाइल फोन 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा जो फोन की बड़ी बैटरी को मिनटों में ही 0 से 100 तक फुल चार्ज कर देगा। इस फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले देखने को मिलेगी। फिलहाल फोन की स्क्रीन साईज़ की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन यह कंफर्म है कि iQOO 9T स्मार्टफोन की डिसप्ले एमोलेड पैनल वाली होगी। फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डेट की जानकारी सामने आते ही इस खबर को अपडेट किया जाएगा तथा पाठकों को सूचित किया जाएगा।

नोट : उपरोक्त फोटोज़ iQOO 9T की नहीं हैं, इन्हें सिर्फ प्रतीकात्मक तौर पर लगाया गया है।

ये हैं मार्केट में मौजूद आईकू ब्रांड के दो धाकड़ स्मार्टफोन! देखें वीडियो :

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here