
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Flipkart पर इन दिनों Month End Mobile Fest सेल चल रही है। इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर कई स्मार्टफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी अपने लिए अच्छे मोबाइल की तलाश में हैं तो फ्लिपकार्ट पर चल रही मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल के दौरान खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर शाओमी का दमदार स्मार्टफोन Xiaomi 11i पर भी धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। Xiaomi 11i स्मार्टफोन पर ICICI बैंक के कार्ड पर यह ऑफर मिल रहा है। Xiaomi 11i स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 108MP का कैमरा, 5160 mAh बैटरी, 8 GB तक की रैम और मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको Xiaomi 11i स्मार्टफोन पर मिल डील के बारे में डिटेल में आपको जानकारी दे रहे हैं।
Xiaomi 11i ऑफर
Xiaomi 11i स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपये की शुरुआती क़ीमत में लिस्ट है। इस फ़ोन पर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फ़ुल कमेंट करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही अगर आप आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड पर इस फ़ोन को किस्तों पर ख़रीदते हैं तो 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस फ़ोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर फ़ोन को ख़रीद सकते हैं। फ़ोन को 3755 रुपये की किस्त में घर ला सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप अपने पुराने स्मार्टफ़ोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको और भी डिस्काउंट मिल जाएगा।
Flipkart से Xiaomi 11i स्मार्टफोन को ख़रीदने पर एक साल का डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, बायजू 3 लाइव क्लास का सब्सक्रिप्शन और तीन महीने के लिए गाना प्लस का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Xiaomi 11i स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फ़ोन का 6GB रैम वेरिएंट की क़ीमत 24,999 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट की क़ीमत 26,999 रुपये है। शाओमी का यह फ़ोन चार कलर ऑप्शन – ग्रीन, पेसिफिक पर्ल, पर्पल मिस्ट और स्टिल्थ ब्लैक में पेश किया गया है।
Xiaomi 11i स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 11i स्मार्टफोन में 6.67-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1200निट्स है। इस फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन के साथ आती है। शाओमी का यह स्मार्टफोन MediaTek के ऑक्टाकोर Dimensity 920 प्रोसेसर और Mali G68 GPU के साथ पेश किया गया है। शाओमी का यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर रन करता है। इसके साथ ही फोन में 3GB तक की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno 8 सीरीज भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

Xiaomi 11i स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। शाओमी के इस फोन में 108MP का Samsung HM2 प्राइमरी इमेज सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 120 डिग्री व्यू वाला 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का टेलीमैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। इसके साथ ही Xiaomi 11i स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। शाओमी के इस फोन में 5,160mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।


















