
ASUS ने Zenfone 9 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Zenfone 9 कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन है जिसे क्वालकॉम के सबसे तगड़े Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यह फोन ASUS Zenfone 8 का सक्सेसर है, जिसे कंपनी ने 6-इंच से छोटी डिस्प्ले के साथ पेश किया है। ASUS Zenfone 8 की तुलना में Zenfone 9 को अपग्रेडेड बैटरी, फ्लैट साइड, स्लीमर बैजल और इंप्रूव कैमरा सेंसर के साथ पेश किया गया है। डिजाइन की बात करें तो यह पिछले साल के मुकाबले काफी अलग है। यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। भारत में यह फोन ASUS 9Z के नाम से पेश किया जाएगा। यहां हम आपको इस फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बारे में बता रहे हैं।
ASUS Zenfone 9: कीमत
ASUS Zenfone 9 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन का बेस वेरिएंट 8GB + 128GB के साथ 799 यूरो (करीब 64,700 रुपये) में पेश किया गया है। इसके साथ ही यह फ़ोन 256GB स्टोरेज के साथ 8GB रैम और 16GB रैम के ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है, जिनकी क़ीमत क्रमश: 849 यूरो (करीब 68,700 रुपये) और 899 यूरो (करीब 72,700 रुपये) है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, स्टैरी ब्लू, सनसेट रेड और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में लाया गया है।

ASUS Zenfone 9: स्पेसिफिकेशन्स
ASUS Zenfone 9 स्मार्टफोन को 5.9-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन की डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ 2400 x 1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन की डिस्प्ले Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आती है। आसुस का यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन 16GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

Asus Zenfone 9 स्मार्टफोन में बड़ा डुअल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें 6-एक्सिस गिंबल स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा Sony IMX766 है जो कि OIS सपोर्ट के साथ आने वाला 50MP सेंसर है। यह सेंसर Nothing Phone (1), ASUS ROG Phone 6, Nord 2T, और कई फोन में दिया जा चुका है। इसके साथ फोन में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला सस्ता और दमदार स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
आसुस के लेटेस्ट Zenfone 9 स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन में 3.5mm जैक भी दिया गया है। यह फोन Android 12 पर रन करता है। फ़ोन के अन्य फ़ीचर्स की बात करें तो यह IP68 डिस्ट और वाटर रेजिस्टेंट, साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर, टच सेंसिटिव और गूगल असिस्टेंट, वैपौर चैंबर, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, WiFi 6/6E, Bluetooth 5.2, और NFC सपोर्ट के साथ आता है।

















