Electric Vehicle Fire: पार्किंग में खड़ी थी Battery Scooty, अचानक लग गई आग! जनता की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

Join Us icon

Electric Vehicle Fire की घटनाएं भारत में मानों आम हो चली हैं। देश के किसी ने किसी ईलाकें से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की खबरें सामने आती रहती है। इनमें सबसे ज्यादा मामले Electric Scooter, जिसे आम बोलचाल में E Scooty या Battery Scooty (बैटरी वाली स्कूटी) भी कहा जाता है, इनके होते हैं। ऐसा ही एक हादसा अब ओडिशा (Odisha) में हुआ है जहां पार्किंग में खड़े electric two-wheeler में आग लग गई और वह इलेक्ट्रिक स्कूटर जल का राख हो गया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा ओडिशा के सोनपुर जिले में हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पार्किंग में खड़ा था और अचानक से उसमें धमाका हो गया है। ब्लास्ट के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटी ने आग पकड़ ली जिसके कुछ ही देर में भयानक रूप ले लिया। आनन फानन में लोगों के दमकल विभाग को सूचित किया लेकिन जब तब फायरब्रिग्रेड की गाड़ी वहां पहुंचकर आग पर काबू पाती, तब तक वह स्कूटर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

E Scooty Fire blast in india Odisha Electic Vehicle Fire

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग

E Scooty Fire के इस वाकये को Odisha Bytes नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया है। बताया गया है कि यह इलेकिट्रक वाहन रबी नारायण सेनापति नाम के शख्स का था। नारायण इस स्कूटर से घर के पास ही मौजूद एक दुकान पर गया था। दुकान पर पहुंच कर उसने स्कूटर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और वह दुकान के अंदर चला गया। थोड़ी ही देर में अचानक से उस स्कूटर में आग लग गई है और वह धूं धूं कर जलने लगा।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आग लगने से पहले उस स्कूटर में धमाका हुआ था। लेकिन इस धमाके की कोई भी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। ब्लास्ट के वक्त वह स्कूटर न ही चार्जिंग पर लगा था और न ही उसपर किसी तरह का काम हो रहा था। खड़े खड़े ही स्कूटर में ब्लास्ट होना और आग लगना एक बार फिर से इलेक्ट्रिक वाहनों में लोगों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।

उपर लगी वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग इतनी भयानक थी कि उस स्कूटर की बॉडी पूरी तरह से पिघल गई है वह वाहन पूरी तरह से राख बन गया। हालांकि यह E Scooty यानी Electric Scooter किस कंपनी का था, यह जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here