महज 15 मिनट में फुल चार्ज होगी Electric Car, लॉन्च हो गया दुनिया का सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक कार Charger

Join Us icon

Petrol और Diesel की कीमत (Petrol and Diesel Price) से परेशान ग्राहक अब धीरे-धीरे Electric Vehicles की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन, अभी भी लोगों के जहमन में सबसे बड़ा सवाल इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग को लेकर है। हालांकि, अब इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में लगने वाला समय काफी हद तक घट जाएगा क्योंकि ABB ने अपने चार्जर्स के टेर्रा फैमिली में अपने एक और नए मॉडल को लॉन्च किया है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की सबसे फास्ट चार्जिंग यूनिट है। नई Terra 360 एक मॉड्यूलर चार्जर है और एक ही समय में चार अलग-अलग वाहनों को चार्ज करने क्षमता रखता है।

आपको बता दें कि ABB कंपनी ट्रकों, जहाजों और रेलवे जैसे कमर्शियल वाहनों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, चार्जिंग और इलेक्ट्रिफिकेशन सॉल्यूशन प्रदान करती है। वहीं, अपने नए चार्जर के लॉन्च पर कंपनी का कहना है कि ये नया चार्जर 360 kW का मैक्सिमम आउटपुट देता है और इसकी मदद से कार को महज 15 या उससे भी कम समय में चार्ज किया जा सकता है।इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki और Toyota बना रहे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल, चलते-चलते होगी चार्ज

abb-charging-station

नए टेरा 360 चार्जर का इनोवेटिव लाइटिंग सिस्टम चार्जिंग प्रक्रिया के माध्यम से यूजर को गाइड करता है और इलेक्ट्रिक वाहन के बैटरी के स्टेट ऑफ चार्ज (SOC) और ईवी को पूरी तरह चार्ज होने में लगने वाले समय को दर्शाता है। इस चार्जर की खासियत है कि इसे इसे ऑफिस कॉम्प्लेक्स या मॉल जैसे लगभग किसी भी व्यावसायिक परिसर में लगाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: दुनिया की सबसे सस्ती Electric Car की सेल हुई शुरू, कीमत iPhone के आस-पास

वहीं, कंपनी का कहना है कि टेस्ला, ह्यूंदै और अन्य वाहन निर्माताओं द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए, इनकी चार्जिंग की जरूरतों पूरा करने के लिए वह नया चार्जर लाई है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वह दुनिया भर की सरकारें ईवी को लेकर अपनी नीति पेश कर रही हैं जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों और चार्जिंग नेटवर्क का समर्थन करती हैं, ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे की मांग पहले से कहीं अधिक है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here