एयरटेल ने गुजरात में अपनी 4जी सेवा को लॉन्च की दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआत अहमदाबाद से की है। इसके साथ ही गुजरात के उपभोक्ताओं के लिए खाास 4जी प्लान को लॉनच किया गया है। कंपनी ने 249 रुपए में 10जीबी 4जी डाटा देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार एयरटेल का यह अब तक का सबसे सस्ता 4जी प्लान है। इसके माध्यम से कंपनी का उद्देश्य न सिर्फ नए उपभोक्ताओं को जोड़ना है बल्कि रिलायसं जियो और वोडाफोन को भी करारा जवाब दिया है।
गौरतलब है कि पिछले माह ही रिलायंस जियो ने अपनी 4जी सेवा भारत में लॉन्च की है और इसके तहत उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर तक मुफ्त में 4जी डाटा, कॉल, एसएमएस और रोमिंग सेवा देने की घोषणा की है। इसके बाद से जियो सिम के लिए स्टोर पर लंबी कतार देखी जा सकती है।
वहीं हाल में वोडाफोन ने भी नए फोन की खरीदारी पर 1जीबी रिचार्ज पर 10 जीबी डाटा देने की घोषणा की है। ऐसे में अपनी इस 4जी प्लान के साथ एयरटेल ने सीधा जवाब वोडाफोन और रिलायंस जियो को दिया है।
कैसे लें 10जीबी डाटा का लाभ
एयरटेल की 249 रुपए में 10जीबी 4जी डाटा प्लान फिलहाल सिर्फ गुजरात में उपलब्ध है। वहीं इस सेवा का लाभ लेने की कुछ शर्ते हैं। जैसे
1. सबसे पहले कि आने कोई नई 4जी मोबाइल डिवाइस खरीदी हो।
2. नई डिवाइस लेने आपको अपने नंबर पर 249 का रिचार्ज करना है। इसमें आपको 1जीबी 4जी डाटा मिलेगा।
3. इसके बाद आपको अपने फोन से 52141 पर एसएमएस करना है।
4. एसएमएस करने के बाद आपको 9जीबी अतिरिक्त डाटा प्राप्त होगा।
5. इस प्लान का लाभ सिर्फ एयरटेल के प्रीपेड उपभोक्ता ही ले सकते हैंं।
6. वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि 90 दिनों में इस प्लान का लाभ 3 बार लिया जा सकता है।