चाइनीज कंपनी UC Web ने भारत से समेटा कारोबार, जा रही वापस अपने देश चीन

Join Us icon

UC browser का नाम लगभग सभी ने सुना होगा। लगभग हर तीसरे व्यक्ति ने जिंदगी में कभी न कभी इस इंटरनेट ब्राउजर का इस्तेमाल भी शायद किया हो। एक वक्त था जब ऐसे ब्राउजर और ऐप्लीकेशन्स का यूज़ करते वक्त कोई ध्यान भी नहीं देता था कि यह ऐप कहां की है और किस देश में बनी है। लेकिन अब माहौल बदल चुका है। चीन की बनी ऐप्स और चीनी कंपनियों से भारतवासियों की खासी दुश्मनी हो गई है। बायकॉट चाइना की मुहित पूरे देश में चल रही है और इसी बीच खबर आई है कि UC Web ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया है और अब इंडिया से निकलकर वापिस अपने देश चीन जा रही है।

Alibaba Group की सब्सिडियरी कंपनी UC Web ने आखिरकार भारत को छोड़ने का फैसला ले लिया है। कंपनी इंडियन मार्केट के निकल रही है और इसकी शुरूआत यूसी वेब ने अपना बिजनेस और कारोबर समेटने से शुरू कर दी है। यूसी वेब ने अपने कर्मचारियों को नोटिस दे दिया है और बाजार में लगे लेन देन का हिसाब करने लगी है। यहां आपको बता दें कि इस कंपनी में काम करने वाले तकरीबन 300 लोगों को नौकरी से भी निकाल दिया गया है और कंपनी का गुरूग्राम और मुबंई स्थित दफ्तर अब बंद होने वाला है।

Alibaba Group UC Web chinese app shuts business in india
Photo Credit: Zeenews

UC Web की बात करें तो इसे UC browser के नाम से प्रसिद्धि मिली थी। इस कंपनी ने साल 2009 में भारत में अपनी शुरूआत की थी, जिसे स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। यूसी वेब की UC News सर्विस को लाखों भारतीयों ने पंसद किया था जो मोबाइल पर ताजा और ट्रेंडिंग खबरों की अपडेट देती थी।

13 करोड़ थे भारतीय यूजर

इंडिया में UC Web को काफी पंसद किया गया था। इस बात का अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में यूसी वेब के 43 करोड़ से भी अधिक यूजर्स हैं और इनमें से 13 करोड़ लोग भारतीय है। पिछले महीने यानि जून 2020 के आकंड़ों की बात करें तो UC Web भारत का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल ब्राउजर बन गया था। Google Chrome जहां नंबर एक पर है वहीं यूसी वेब 10 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ लगातार तरक्की कर रहा था।

यह भी पढ़ें : यह है दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन, डिसप्ले सिर्फ 3 इंच लेकिन रैम 6 जीबी

भारत सरकार द्वारा देश में 59 चीनी ऐप्स को बैन किए जाने के बाद UC Web ने भारत में अपना कारोबार बंद करने का फैसला किया है। इस कंपनी ने अपने 90 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। गौरतलब है कि यूसी वेब का मालिकाना हक रखने वाली अलीबाबा दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है और इसके मालिक Jack Ma के फैन इंडिया में भी है। अलीबाबा की ही स्वामित्व वाली Vmate ने भी अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here