Pushpa पसंद आई तो अभी फ्री में देख डालें Allu Arjun की ये 5 फिल्‍में

Join Us icon

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अल्‍लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्‍म ‘पुष्‍पा: द राइज’ (Pushpa: The Rise) ने ओटीटी पर भी खूब धमाल मचाया। फिल्म में अल्‍लू अर्जुन की दमदार परफॉर्मेंस हर किसी को खूब पसंद आई। साफ शब्दों में कहें तो ‘पुष्‍पा’ एक जबरदस्त मसाला एंटरटेनर फिल्‍म है। वहीं, यदि आप इस फिल्म के बाद अल्‍लू अर्जुन के दीवाने बन गाए हैं तो हम आपको आज उनकी 5 सबसे बेस्‍ट फिल्‍मों (Allu Arjun 5 Best Films ) की जानकारी देने वाले हैं जो फ्री में ऑनलाइन देखी जा सकती हैं और वो भी हिंदी में। आइए जानते हैं कहां पर देखें Allu Arjun की 5 बेस्ट फिल्में।

Dangerous Khiladi

allu-arjun-dangerous-khiladi

एक्शन और कॉमिडी से लैस यह फिल्म 2012 में आई थी। अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको अल्लू अर्जुन की Dangerous Khiladi जरूर पसंद आएगी। यह फिल्म भी आपको हिंदी में मिल जाएगी। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो फ्री में MX Player और YouTube चैनल Goldmines पर देख सकते हैं। फिल्म में अल्लू अर्जन के अलावा Sonu Sood और Ileana D’Cruz अहम भुमिका में हैं।

Lucky The Racer

lucky-the-racer

इस फिल्म को एक बार नहीं कई बार आराम से बिना बोर हुए देखा जा सकता है। 2014 की तेलुगू फिल्म रेस गुर्रम को हिंदी में ‘लकी: द रेसर’ डब किया गया था। फिल्म में अल्लू के साथ श्रुति हासन मेन लीड में हैं। वहीं, इस फिल्म में खलनायक का किरदार भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन ने निभाया है। यह वही फिल्म है जिससे रिव किशन का ‘Mera Dola’ Meme लिया गया। फिल्म दो भाइयों की कहानी है जो एक दूसरे से पूरी तरह से अलग हैं। लेकिन एक दूसरे से काफी प्यार करते हैं। इस फिल्म को OTT सोनी लिव पर और यूट्यूब चैनल Goldmines पर फ्री में देखा जा सकता है।

S/O Satyamurthy

son-of-satyamurthy

S/O Satyamurthy (बन्नी द परफेक्ट जेंटलमैन) फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ समांथा भी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे नौजवान की के ऊपर है जो अपने पिता द्वारा सिखाए गए मूल्यों के अनुसार जीने की कसम खाता है, लेकिन पिता के निधन के बाद उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। 2015 में आई Son Of Satyamurthy (Hindi Dubbed) को YouTube पर फ्री में देखा जा सकता है। वहीं, तेलगु भाषा में यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

Duvvada Jagannadham (DJ)

allu-arjun-movie-dj

Dj (Duvvada Jagannatham) को तेलगु में जी5 और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकता है। लेकिन, हिंदी में यह फिल्म फ्री में यूट्यूब चैनल Goldmines पर देख सकते हैं। इस फिल्म में Allu Arjun का जबरदस्त एक्शन और कॉमिडी का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। फिल्म में अल्लू एक ब्राह्मण कुक का रोल प्ले कर रहे हैं। 2017 में आई यह फिल्म कई बार टीवी पर भी हिंदी भाषा में आ चुकी है।

Rudramadevi

rudramadevi-allu-arjun

साल 2015 में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म रुद्रमादेवी एक मल्टी स्टारार फिल्म है। अल्लू के अलावा इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी, अल्लू अर्जुन, राणा दग्गुबती और विक्रमजीत विर्क जैसे कलाकार मौजूद हैं। यह फिल्म आपको कुछ-कुछ बाहुबली जैसी ही लगेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here