कम दाम में भी मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, देखें प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन की लिस्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/07/prime-video-plan-2022.jpg

Amazon Prime Membership (Amazon Prime Video) भारत में ग्राहकों को ई-कॉमर्स दिग्गज द्वारा दी जाने वाली सबसे लोकप्रिय सर्विस में से एक है। इस सर्विस में मुफ़्त और तेज़ डिलीवरी से लेकर बंडल किए गए वीडियो और म्यूज़िक स्ट्रीमिंग से लेकर एक्सक्लूसिव ऑफ़र तक का लाभ ऑफर किया जाता है। Amazon Prime Service को इंडिया में साल 2016 में शुरू किया गया था। वहीं, इस सर्विस के सालाना प्लान की कीमत तब 499 रुपये थी। लेकिन, अब यह प्लान 1000 रुपये तक महंगा हो गया है। वहीं, अगर आप 23 जुलाई से होने वाली Amazon Prime Day Sale 2022 में पहले और ज्यादा डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो अमेजन प्राइस सब्सक्रिप्शन (Amazon Prime Video login) को लिया जा सकता है। आगे हम इस आर्टिकल में आपको अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले प्लान कीमत और उनमें मिलने वाले लाभों की जानकारी देंगे।

Amazon Prime plan prices in India

पिछले साल दिंबर में Amazon Prime India plan prices को रिवाइज किया गया था। इस बढ़ोतरी के बाद 129 रुपये वाले सबसे सस्ते प्लान की कीमत 179 रुपये हो गई है।

AMAZON PRIME VIDEO PLANS

AMAZON PRIME VIDEO PLANS वैधता प्राइस
Monthly 1 month Rs 179
Quarterly 3 months Rs 459
Yearly 12 months Rs 1,499

 

प्राइस हाइक से पहले अमेजन प्राइम सदस्यता के मंथली प्लान की कीमत 129 रुपये, क्वार्टरली प्लान की कीमत 329 रुपये और सालाना 999 रुपये थी।

Amazon Prime के प्लान बेनिफिट्स और ऑफर्स

अमेजन प्राइम के पास तीन प्लान हैं, जिन्हें आप चुन सकते हैं। इसमें Monthly, Quarterly और Yearly है। इन प्लान में प्राइम वीडियो और अन्य सेवाओं जैसे शॉपिंग, प्राइम म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, और अमेजन इंडिया द्वारा पेश किए गई डील पर अर्ली एक्सेस तक शामिल है।

Amazon Prime मेंबरशिप का इस्तेमाल एक से ज्यादा डिवाइस पर किया जा सकता है। वास्तव में, प्राइम वीडियो उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग प्रोफाइल बनाने की परमिशन देता है। एक अमेजन अकाउंट में 5 प्रोफाइल हो सकते हैं, जो अलग-अलग लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।

अमेजन प्राइम Monthly प्लान

मंथली अमेजन प्राइम सदस्यता योजना की कीमत अब 179 रुपये है। योजना के लाभों में मुफ्त एक या दो दिन की डिलीवरी, अमेजन प्राइम वीडियो तक पहुंच, प्राइम म्यूजिक, विशेष छूट और बहुत कुछ शामिल हैं।

अमेजन प्राइम Quarterly प्लान

अमेजन प्राइम मेंबरशिप Quarterly सब्सक्रिप्शन फॉर्मेट में भी उपलब्ध है। अधिक भुगतान करके, लंबी अवधि के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत 459 रुपये है। इस प्लान में अन्य प्राइम मेंबरशिप की तरह, यह आपको प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूज़िक, और प्राइम के साथ विशेष छूट और अन्य लाभों के साथ अमेज़न इंडिया पर शुरुआती बिक्री की सुविधा प्रदान करता है।

अमेजन प्राइम yearly प्लान

और अंत में आपके पास सबसे लोकप्रिय वार्षिक अमेजन प्राइम प्लान है, जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। इस प्लान में मुफ्त डिलीवरी, म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग, और विशेष ऑफर तक पहुंच के लिए 125 रुपये प्रति माह से कम का भुगतान करना पड़ता है।