
Apple इन दिनों अपने iPhone 13 लाइनअप पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि कंपनी सितंबर 2021 में iPhone 13 सीरीज के चार मॉडल पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले अपकमिंग iPhone मॉडल के की जानकारियां लीक हो चुकी हैं। Apple के अपकमिंग मॉडल का डिजाइन iPhone 12 होगा। हालांकि, कंपनी कुछ सुधार करेगी। खबरों की माने तो Apple अपकमिंग iPhone के कैमरा परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ को लेकर काफी सतर्क है। Bloomberg की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Apple इस साल कम से कम तीन नए कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर पेश कर सकता है। यहां हम आपको Apple iPhone 13 स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरे डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Apple iPhone 13 सीरीज कैमरा फीचर्स (लीक)
Apple iPhone 13 लाइनअप इस साल सितंबर में पेश की जा सकती है। लॉन्च से पहले इनके कैमरा के बारे में जानकारी लीक हुई है। Bloomberg की रिपोर्ट की माने तो Apple इस साल वीडियो पोर्टेट मोड दिया जा सकता है। इसके साथ ही नए आइफोन में नया ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया जा सकता है जो HD या 4K क्लिप्स को हायर क्वालिटी फॉर्मेंट में प्रोवाइड करता है। इसकी मदद से पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान एडिटर्स को ज्यादा कंट्रोल मिलेंगे।
Apple नए फिल्टर सिस्टम भी एड करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फ़ोटोज़ के लुक और कलर को इंप्रूव करते हैं। इन फिल्टर के बारे में बताया जा रहा है कि यूजर्स कई सारे स्टायल फोटो में एप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स कलर टेंप्रेचर भी सेट कर सकते हैं। अपकमिंग प्रो iPhones में तीन कैमरा सेंसर के साथ LED फ्लैश और LiDAR सेंसर दिया जा सकता है। एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची कू ने दावा किया है कि प्रो मॉडल में अल्ट्रावाइड कैमरा में ऑटोफोकस सपोर्ट दिया जा सकता है। Apple के बारे में कहा जा रहा है कि अपकमिंग आईफोन में 6-पीस लेंस दिया जा सकता है। फिलहाल एप्पल 5 पीस लेंस कैमरा ऑफर करती है।
इसके साथ ही एप्पल के अपकमिंग आईफ़ोन की डिस्प्ले में कुछ अपग्रेड किए जा सकते हैं। हालांकि, डिस्प्ले साइज की बात करें तो ये iPhone 12 लाइनअप की तरह होगा। लेकिन, इनमें नॉच छोटी हो सकती है। Apple नॉच साइज को कम करने के लिए ईयरपीस स्पीकर को टॉप बैजल में शिफ्ट कर सकता है। इसके साथ ही Face ID भी दिया जाएगा। Apple के बारे में खबर है कि अपकमिंग आईफोन के प्रो मॉडल में 120Hz LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Galaxy Unpacked 2021 : आज है Samsung का सबसे बड़ा इवेंट, लॉन्च होंगे नए फोल्डेबल स्मार्टफोन
दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो iPhone 13 लाइनअप में A15 Bionic चिपसेट के साथ 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। प्रीवियस मॉडल की बात करें तो नए iPhones में बड़ी बैटरी दी जा सकता है। iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन में 4,352 mAh की बैटरी दी जा सकती है। iPhone 13 Pro और iPhone 13 में 3,095 mAh बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले कंपनी ने iPhone 12 और 12 Pro में कंपनी 2,815 mAh की बैटरी ऑफर करता है। इसके साथ ही iPhone 13 mini में 2,406mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही Apple बड़ा वायरलेस चार्जिंग कॉइल के साथ पेश करेगा जो फास्टर वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट ऑफ़र करेगा। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 2 में फिर हुआ ब्लास्ट, सरकारी अफ़सर के हाथ में फटा वनप्लस स्मार्टफोन


















