18GB RAM, 144 हर्ट्ज़ डिसप्ले और 65W 6,000mAh Battery के साथ आ रहा है पावरफुल ASUS ROG Phone 5S

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/10/ASUS-ROGPhone-3.jpg

ASUS ने मार्च महीने में इंडिया में अपने ROG (Republic of Gamers) सेग्मेंट के तहत तीन पावरफुल मोबाइल फोन ASUS ROG Phone 5, ASUS ASUS ROG Phone5 Pro और ASUS ROG Phone5 Ultimate लॉन्च किए थे। ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन गेमिंग फोंस के बाद अब कंपनी इसी सीरीज़ के तहत एक और नया मोबाइल फोन ASUS ROG Phone 5S भी जोड़ने जा रही है। आरओजी फोन 5एस आने वाली 16 अगस्त को टेक मंच पर कदम रखने वाला है और फोन के बाजार में आने से पहले ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हो गई है।

ASUS ROG Phone 5S की स्पेसिफिकेशन्स

असूस आरओजी फोन 5एस को लेकर लीक में बताया गया है कि यह मोबाइल फोन ओएलईडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगा। माना जा रहा है कि इस फोन में 6.67 इंच की बड़ी डिसप्ले दी जा सकती है जोकि अन्य ROG Phone 5 डिवाईसेज़ में भी देखने को मिली थी। असूस का यह फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च होगा और प्रोसेसिंग के लिए इस डिवाईस में क्वॉलकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई हैं

ASUS ROG Phone 5S के बारे में कहा गया है कि यह दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज तथा बड़े मॉडल में 18 जीबी रैम मैमोरी के साथ 512 जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिलेगी। लीक के अनुसार असूस आरओजी 5एस को कंपनी की ओर से 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिलेगी। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च के बाद ही सामने आ पाएगी। यह भी पढ़ें : 12GB RAM के साथ Xiaomi Mi MIX 4 लॉन्च, अनूठा है इसका डिजाईन, स्क्रीन के नीचे छिपा है सेल्फी कैमरा

ROG Phone की ताकत

सिर्फ पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स ही नहीं बल्कि ASUS ROG Phone 5 सीरीज़ कई बेहतरीन व आर्कषक फीचर्स से भी लैस है। इस फीचर्स में बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के लिए GameFX Audio, लगातार गेम खेलने तथा गेमिंग एक्सपीरियंस को फास्ट और थकान रहित बनाने के लिए Side-Mounted Port
 और 
Air Trigger 5 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं साथ ही लैगफ्री प्रोसेसिंग और फोन के हीटिंग के बचाने के लिए इसे GameCool 5 और 
AeroActive Cooler 5
 तकनीक से भी लैस किया गया है। इस सीरीज़ में X-Mode और Armoury Crate
 जैसे फीचर्स भी मौजूद है।