
लंबे इंतजार के बाद आज असूस ने अपनी ज़ेनफोन सीरीज़ के तहत 6 नए स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। ताईपे में एक ईवेंट के माध्यम से कंपनी ने अपने इस फोन्स से पर्दा उठा दिया है। सेल्फी लवर्स को ध्यान में रखते हुए जहां असूस ने ज़ेनफोन 4 सेल्फी तथा सेल्फी प्रो को पेश किया है वहीं लंबे बैटरी बैकअप के लिए पावरफुल बैटरी से लैस ज़ेनफोन 4 मैक्स और मैक्स प्रो को प्रस्तुत किया है। आइये नज़र डालते हैं असूस के इन 4 नए स्मार्टफोंस पर :
असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी को कंपनी ने मुख्यत: सेल्फी लवर्स के लिए पेश किया है। फोन के फ्रंट पैनल पर 20-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा दिए गए हैं। वहीं फोन के बैक पैनल पर 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।
कंपनी की ओर से इस फोन को 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर रन करता है। फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी मौजूद है।
असूस ज़ेनफोन 4 सेल्फी प्रो कंपनी द्वारा पेश किए गए ज़ेनफोन 4 सेल्फी का ही दूसरा वर्ज़न है। इस फोन में सेल्फी के लिए जहां 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो फ्रंट कैमरे दिये गए है वहीं 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।
कंपनी की ओर से इस फोन को 5.5-इंच की फुलएचडी एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन 3जीबी रैम और 4जीबी रैम के दो वेरिएंट में आता है जो स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
असूस जेनफोन 4 और जेनफोन 4 प्रो लॉन्च, यह है बेहद ही स्टाइलिश और दमदार
असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स को कंपनी द्वारा 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 425 और स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट सपोर्ट करता है जो विभिन्न मोबाईल मार्केट में उपलब्ध होगा। कंपनी की ओर से इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के कैमरे से लैस है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच की ताकतवर बैटरी दी गई है।
असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स प्रो की बात करें तो यह फोन भी 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। कंपनी की ओर से इसमें 3जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
फोटोग्राफी लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। असूस की ओर इस फोन में भी 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।




















