
ताइवान की राजधानी ताइपे में चल रहे टेक शो Computex 2019 के दौरान ASUS ने नए व आधुनिक लैपटॉप के साथ ही अपनी ज़ेनफोन 6 सीरीज़ को भी बढ़ाया है। कल अपनी तकनीक का प्रदर्शन का करते हुए असूस द्वारा ASUS ZenFone 6 Edition 30 पेश किया गया है। इस फोन को कंपनी ने टेक बाजार में अपने 30 साल पूरे हो जाने की खुशी में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन ASUS का लिमिटेड एडिशन डिवाईस है जो ZenFone 6 का ही एडवांस वर्ज़न है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फोन लॉन्च के साथ ही ASUS ने यह साफ भी कर दिया है कि ZenFone 6 Edition 30 की सिर्फ 3,000 यूनिट की बनाई जाएगी और इन्हें ही पूरी दुनिया के ग्लोबल बाजार में बेचा जाएगा।
अनूठा डिजाईन
ASUS ZenFone 6 Edition 30 ज़ेनफोन 6 की ही तरह बेहद ही खास डिजाईन पर पेश किया गया है। फोन में कैमरा मॉड्यूल इसे दुनिया में मौजूद सभी स्मार्टफोंस से अलग बनाता है। पॉप-अप और स्लाइड आउट कैमरे से आगे बढ़ते हुए असूस ने इस फोन को फ्लिप-अप सेल्फी कैमरे पर लॉन्च किया है। फोन का बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा एक ही है। ZenFone 6 में रियर कैमरा सेटअप फोन के बैक पैनल पर उपरी की ओर दिया गया है। यह सेटअप के फ्लिप हिंच पर लगा है। जैसे ही सेल्फी की कमांड दी जाती है यह कैमरा सेटअप उपर उठ जाता है और फ्रंट कैमरे का काम करता है।
फोन को फ्रंट पैनल पूरी तरह से बेजल लेस है जिसपर कोई भी फिजिकल बटन व नॉच नहीं दी गई है। कंपनी ने इस फोन के कैमरा सेटअप में दो कैमरा सेंसर दिए हैं जो फ्लैश लाईट के साथ है। बैक पैनल पर ही कैमरा सेटअप के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन ग्लॉस बॉडी पर बना है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर के साथ ही पावर बटन भी दिया गया है। इसी तरह ASUS ZenFone 6 Edition 30 के नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक भी मौजूद है।
दमदार स्पेसिफिकेशन्स
ASUS ZenFone 6 Edition 30 को कंपनी ने खासतौर पर पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस कर बाजार में उतारा है। इस फोन को असूस द्वारा 12जीबी की दमदार रैम मैमोरी पर पेश किया है। वहीं साथ ही यह स्पेशल एडिशन 512जीबी की बड़ी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। ज़ेनफोन सीरीज़ का यह नया डिवाईस एंडरॉयड 9 पाई आधारित ज़ेनयूआई 6 पर पेश किया गया है जो क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर रन करता है। साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है। यह भी पढ़ें : 1 करोड़ से ज्यादा Redmi Note 7 सीरीज़ बेच कर Xiaomi ने बनाया गज़ब रिकॉर्ड
अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ आईपीएस डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो ASUS ZenFone 6 Edition 30 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर मौजूद है जो 125डिग्री तक वाइड एंगल की क्षमता रखता है।
सिक्योरिटी के लिए जहां ASUS ZenFone 6 Edition 30 के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग 4.0 वाली 5,000एमएएच की दमदार बैटरी सपोर्ट करता है। फोन में एनएफसी, डुअल-बैंड वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी मौजूद है। ASUS ने हालांकि अभी ZenFone 6 Edition 30 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है लेकिन यह फोन 30 महीने की वारंटी के साथ बाजार में आएगा।




















