
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने आज भारत में कम कीमत में एक स्मार्टफोन को उताारा है। कंपनी ने जेनफोन गो 5.0 एलटीई ज़ेडबी500केएल को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। कम बजट के इस फोन में वोएलटीई सपोर्ट है। असूस के इस फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न पर सेल के लिए लिस्ट कर दिया गया है।
जियो ने रचा इतिहास, 100 मिलियन के पार हुआ उपभोक्ता आधार
ज़ेनफोन गो 5.0 एलटीई ज़ेडबी500केएल में 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की आईपीएस डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो आधारित है जो 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर पर कार्य करता है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रीनो 306 जीपीयू भी मौजूद है।
असूस के इस फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मोटोरोला मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस की जानकारी हुई उजागर
कनेक्टिविटी आॅप्शन्स के तौर पर इसमें 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस उपलब्ध है तथा 3.5एमएम आॅडियो जैक व एफएम रेडियो के साथ ही पावर बैकअप के लिए इसमें 2,600एमएएच की बैटरी दी गई है। ब्लैक, रेड, गोल्ड, सिल्वर, ब्लू व सफेद रंगो में यह फोन अमेज़न इंडिया के साथ ही आॅफलाईन बाजार में भी सेल के लिए उपलब्ध है।



















