
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल के नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं। दरअसल, ग्राहक पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग इलेक्ट्रिक को नए विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। ग्राहकों के इसी रूची को देखते हुए अब जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी Audi भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार Audi e-tron को दो वेरिएंट GT और RS (Audi e-tron GT और Audi RS e-tron GT) को उतारा है।
Audi Electric Car
आपक बता दें कि इससे पहले कंपनी भारतीय मार्केट में e-tron और e-tron Sportback कार को को जुलाई में लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी ने देर से एंट्री की है। लेकिन, धीरे-धीरे अपनी इलेक्ट्रिक कार के पोर्टफोलियो को बढ़ाकर कंपनी इस कसर को दूसर करने की कोशिश कर रही है। इसे भी पढ़ें: इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल खरीदने का है प्लान तो जल्दी करें सरकार दे रही सब्सिडी, जानें आपके राज्य में क्या मिल रहे फायदे
आपको याद दिला दें कि Audi e-tron GT और Audi RS e-tron GT ने इस साल फरवरी में ग्लोबल डेब्यू किया गया था। और इस महीने की शुरुआत में इनकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी। ऑडी का मालिकाना हक फॉक्सवैगन समूह के पास है।
Audi Electric Car Price
अगर बात करें कीमत की तो Audi e-tron GT और Audi RS e-tron GT की कीमत क्रमश: 1.79 करोड़ रुपए और 2.04 करोड़ रुपए है। वहीं, कंपनी ने इन दोनों ही मॉडल की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में ओपन कर दी थी।
Audi e-tron GT और Audi RS e-tron GT के फीचर्स
Audi e-tron GT में कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए हैं। ये मोटर 469 BHP की पावर और 630 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं RS वेरिएंट 590 BHP की पावर और 830 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 4.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसे भी पढ़ें: ये देशी कंपनी लॉन्च करेगी हाई-स्पीड में दौड़ने वाला Electric Scooter, मिनटों में होगा लंबा सफर तय!
इसके अलावा GT वेरिएंट में कंपनी ने 85 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 488 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 245 किलोमीटर प्रतिघंटा है। वहीं RS वेरिएंट सिंगल चार्ज में 472 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। इसके अलावा यह कार महज 3.3 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।




















