Bachchan Pandey अब ओटीटी पर मचाएगी धमाल, जानें डिटेल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/04/Bachchan-Pandey-ott.jpeg

कुछ समय पहले बड़े पर्दे पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) को अगर आप सिनेमाघर पर नहीं देख पाए तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, अब जल्द ही यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस फिल्म को कब और कहां देक सकेंगे। इस फिल्म को 15 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज की जाएगा। अक्षय की यह पहली फिल्म नहीं है जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई और उसके बाद अब ओटीटी पर आने वाली है। इससे पहले प्राइम वीडियो पर अक्षय की ‘बेलबॉटम’ (BellBottom) भी बड़े पर्दे प रिलीज होने के बाद ओटीटी पर आएगी।

Bachchan Pandey

फिल्म की कहानी की बात करें तो अक्षय कुमार इसमें बच्चन पांडे के नाम के गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं और निर्देशक मायरा देवेकर का किरदार निभा रही कृति सेनन वास्तविक जीवन के गैंगस्टर पर एक बायोपिक बनाने के लिए उनसे मिलती हैं। इसी बीच फिल्म में दिलचस्प मोड़ भी देखने को मिलता है।

गौरतलब है कि बच्चन पांडे को भारत समेत 240 देशों में 15 अप्रैल 2022 को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से लैस इस फिल्म को दर्शक 15 अप्रैल से अपने घर पर आराम से देख पाएंगे।

Amazon Prime Membership New Price

ई-कॉमर्स ब्रांड मंथली प्राइम मेंबरशिप कीमत को मौजूदा 129 रुपये से बढ़ाकर 179 रुपये, क्वाटर्ली प्राइम मेबंरशिप को 329 रुपये से बढ़ाकर 459 रुपये और वार्षिक सदस्यता को 999 रुपए से बढ़ाकर 1,499 रुपये करने जा रहा है। इस हिसाब से कंपनी अपने प्राइम मेंबरशिप में 500 रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है।

लेटेस्ट वीडियो

इसके अलावा 18-24 के बीच आयु वर्ग के ग्राहकों के लिए भी प्लान को संशोधित किया जाएगा। हालांकि, यूथ को मेंबरशिप कम कीमत पर उपलब्ध होगी। Prime Young Adult Monthly को 179 रुपए के मंथली प्लान में Rs. 89 (Rs. 90 cashback) कम देने होंगे। वहीं, Prime Young Adult को Quarterly प्लान 459 रुपए में Rs. 229 (Rs. 230 cashback) कम देने होंगे। वहीं, Prime Young Adult को Yearly 1,499 रुपये मे Rs. 499 (Rs. 500 cashback) कम देने होंगे।