Battlegrounds Mobile India के फर्जी लिंक की आई बाढ़, बच के रहें यूजर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/05/pubg-mobile-download-link-india.jpeg

पबजी मोबाइल गेम (PUBG Mobile) एक बार फिर खबरों में आ गया है। हाल ही में पबजी फैन्स को खुशखबरी देते हुए KRAFTON कंपनी यह बात कन्फर्म की थी कि भारत में इस गेम को नए नाम Battlegrounds Mobile India से लाया जा रहा है। तभी से फैन्स को इसकी लॉन्च डेट का इंतजार है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस गेम के लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है, लेकिन यूजर्स में इस गेम का क्रेज इतना है कि वह इंतजार नहीं कर पा रहे हैं और उन्होंने इसे इंटरनेट पर सर्च करना शुरू कर दिया है। ऐसे में Battlegrounds Mobile India को खोजने वालों के हाथ फर्जी APK फाइल या डाउनलोड लिंक मिल रहे हैं जो आपके फोन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं।

फर्जी लिंक की आई बाढ़

पिछले हफ्ते गेम की घोषणा के बाद साइबर क्रिमिनल्स ने इंटरनेट पर फर्जी डाउनलोड लिंक की एक लंबी लिस्ट तैयार कर दी है। इन लिंक में Battlegrounds Mobile को डाउनलोड करने का दावा किया जा रहा है। अगर आप गूगल पर Battlegrounds Mobile सर्च करेंगे तो आपको हजारों इसकी डाउनलोडिंग से जुड़े विकल्प नजर आ जाएंगे। लेकिन, गलती से भी इन लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि यह लिंक आपको फोन के अंदर मौजूद प्राइवेट इंफॉर्मेशन हैकर्स के हाथ में पहुंचा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: चीनी गेम PUBG की जगह लेने आया देशी FAU:G, जानें कौनसे फोन पर कैसे होगा डाउनलोड

Battlegrounds Mobile India की असली APK

पॉप्युलर पबजी मोबाइल कॉमेंटेटर ओशन शर्मा ने न्यूज वेबसाइट Sportskeeda को बताया कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम का APK जून महीने में उपलब्ध होगा। इसका मतलब कि अभी इस गेम के दीवानों को एक महीने का इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गेम का ट्रेलर भी इस महीने के आखिरी तक जारी कर दिया जाएगा।

Battlegrounds Mobile India लॉन्च

फिलहाल Krafton ने इस गेम से जुड़ी किसी APK फाइल की कोई घोषणा नहीं की है तो इससे साफ होता है कि ये सभी लिंक और APK फाइल जो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं वह फर्जी हैं। वहीं, माना जा रहा है कि अगले महीने तक इस गेम को डाउनलोड के लिए पेश किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: PUBG गेम में शुरू हुई लड़ाई हाथापाई तक आ पहुॅंची, 12 साल के बच्चे की हुई मौत

PUBG इंडिया में क्यूं हुआ था बैन

चीन के खिलाफ पिछले साल भारत सरकार ने डिजिटल स्ट्राइक करते पबजी मोबाइल को बैन कर दिया था। इस गेम के साथ सरकार ने और भी कई के अलावा कई लोकप्रिय एप्लीकेशन शामिल हैं। हालांकि, पबजी मोबाइल के बैन के पीछे सरकार ने बयान दिया था कि पबजी समेत कई ऐप्स ऐसी गतिविधियों में जुटे थे, जिसका असर देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा पर पड़ रहा था।

क्या Battleground Mobile India ही PUBG है

पबजी मोबाइल गेम को भारत में नए नाम Battlegrounds Mobile India से लाया जा रहा है। हालांकि, दोनों में गेम में कुछ अंतर देखने को मिेलेंगे। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को कंपनी इंडिया-एक्सक्लूसिव गेम के तौर पर ला रही है। वहीं, पबजी मोबाइल के मुकाबले इस गेम में कंपनी ने कई जरूरी बदलाव भी किए हैं। कंपनी ने उन फीचर्स को हटाने की कोशिश की है, जिनकी वजह से पुराना गेम भारत में बैन किया गया था।