₹50000 में बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोन, यहां देखें लिस्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/11/Best-Battery-Backup-Mobile.jpg

अगर आप अच्छी बैटरी बैकअप वाला मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो 50000 रुपये की रेंज में कई सारे शानदार ऑप्शन मौजूद हैं। इस लिस्ट में Vivo V30, Vivo V30 Pro, OnePlus 12R, Realme GT 6, Vivo V40 Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। ये स्मार्टफोन न सिर्फ अच्छी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं, बल्कि ये अपने बेहतरीन कैमरा और परफॉर्मेंस से भी लोगों का ध्यान खींचते हैं। हमने PCMark बैटरी टेस्ट के माध्यम से 50000 रुपये से कम बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप के बारे में विस्तार से…

बेस्ट बैटरी बैकअप स्मार्टफोंस अंडर 50000 रुपये

फोन का नाम बैटरी और चार्जिंग शुरुआती कीमत
Vivo V30 5,000mAh, 80W 33,999 रुपये
Vivo V30 Pro 5,500mAh, 80W 41,999 रुपये
OnePlus 12R 5,500mAh, 100W 39,999 रुपये
Realme GT 6 5,500mAh, 120W 40,999 रुपये
Vivo V40 Pro 5,500mAh, 80W 49,999 रुपये

Vivo V30

Vivo V30 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी परफॉर्मेंस टेस्ट यानी पीसी मार्क टेस्ट में यह फोन 17 घंटे 30 मिनट तक चला। इसके अलावा, यह फोन YouTube पर 30 मिनट की वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान बैटरी केवल 4% तक ड्रॉप हुई। रिजल्ट बताता है कि फोन डेली उपयोग के लिहाज से बेहतर है।

Vivo V30 स्पेसिफिकेशंस

Vivo V30 कीमतः वीवो वी30 के 8GB/128GB वैरियंट की कीमत 33,999 रुपये, 8GB/256GB वैरियंट की कीमत 35,999 रुपये और 12GB/256GB की कीमत 37,999 रुपये है। (फुल रिव्यू यहां पढ़ें)

Vivo V30 Pro

Vivo V30 Pro 50,000 रुपये से कम की कीमत में एक अच्छा फोन है और यह बैटरी बैकअप के लिहाज से भी बेहतर है। इसमें 5,500mAh की बैटरी है, जो 80W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। PCMark बैटरी टेस्ट में यह फोन 16 घंटे 12 मिनट तक चला। वहीं YouTube पर 30 मिनट वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान बैटरी 5% तक ड्रॉप हुई।

Vivo V30 Pro स्पेसिफिकेशंस

Vivo V30 Pro कीमतः वीवो वी30 प्रो के 8GB/256GB वैरियंट की कीमत 41,999 रुपये, 12GB/512GB की कीमत 46,999 रुपये है। (फुल रिव्यू यहां पढ़ें)

OnePlus 12R

OnePlus 12R की बात करें, तो इस रेंज में यह भी दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग के लिए जाना जाता है। इसमें 5,500mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। PCMark बैटरी टेस्ट में यह 20 घंटे तक चला। YouTube पर 30 मिनट की स्ट्रीमिंग के दौरान बैटरी 7% तक ही ड्रॉप हुई है।

OnePlus 12R स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 12R कीमतः वनप्लस 12आर के 8GB/128GB वैरियंट की कीमत 39,999 रुपये, 8GB/256GB वैरियंट की कीमत 42,999 रुपये और 16GB/256GB वैरियंट आप 45,999 रुपये में खरीद सकते हैं। (फुल रिव्यू यहां पढ़ें)

Realme GT 6

Realme GT 6 सबसे तेज चार्जिंग वाले स्मार्टफोन्स में से एक है। इसमें 5,500mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। PCMark बैटरी टेस्ट में यह फोन 14 घंटे 45 मिनट तक चला, वहीं YouTube पर 30 मिनट की स्ट्रीमिंग के दौरान बैटरी केवल 4% तक ही ड्रॉप हुई।

Realme GT 6 स्पेसिफिकेशंस

Realme GT 6 कीमतः रियलमी जीटी 6 के 8GB/256GB वैरियंट की कीमत 40,999 रुपये, 12GB/256GB वैरियंट की कीमत 42,999 रुपये और 16GB/512GB वैरियंट की कीमत 44,999 रुपये है। (फुल रिव्यू यहां पढ़ें)

Vivo V40 Pro

Vivo V40 Pro में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। PCMark बैटरी टेस्ट में यह 14 घंटे 36 मिनट तक चला। वहीं बात YouTube पर 30 मिनट की वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान बैटरी केवल 3% तक ड्रॉप हुई।

 

Vivo V40 Pro स्पेसिफिकेशंस

Vivo V40 Pro कीमतः वीवो वी40 प्रो के 8GB/256GB वैरियंट की कीमत 49,999 रुपये है, जबकि 12GB/512GB वैरियंट की कीमत 55,999 रुपये है। (फुल रिव्यू यहां पढ़ें)

यदि आप ₹50,000 के अंदर अच्छी बैटरी बैकअप के लिए दमदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो ये पांच विकल्प सबसे अच्छे हैं। इनमें से OnePlus 12R सबसे ज्यादा बैटरी बैकअप प्रदान करता है, जबकि Realme GT 6 चार्जिंग स्पीड में अव्वल है। Vivo V30 और Vivo V30 Pro संतुलित बैटरी और परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। आप बजट के हिसाब से सही विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।