किचन में काम करने पर गर्मी से राहत देगा ये छोटा सा प्रोडक्ट, कीमत भी है बहुत कम

Join Us icon

इंडिया का मौसम गर्म माना जाता है। कुछ महीनों को छोड़ दें तो पूरे साल अच्छी खासी गर्मी पड़ती है। खास कर मार्च से लेकर अक्टूबर तक के दिन तो बहुत ही मौसम गर्म होते हैं। मॉनसून आने के बाद थोड़ी राहत मिलती है लेकिन हर रोज नहीं। हालांकि घर में कूलर, पंखा और एसी भी होते हैं लेकिन किचन एक ऐसी जगह है जहां इन सबका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे गैजेट की जानकारी देने वाले हैं जो किचन में काम करने पर आपको काफी राहत देगा और साथ ही साथ आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा। आइए आगे जानते हैं कि ये कौन सा गैजेट है, इसकी क्या कीमत है और कैसे काम करता है।

किचन में नहीं लगेगी गर्मी

हम आपको जिस गैजेट की के बारे में बताने वाले हैं वह एक खास व यूनिक फैन है जो कि खासतौर से किचन में काम करने वाली लोगों के इस्तेमाल के लिए बेहतरीन है। दरअसल यह एक वियरेबल फैन (Portable Neck Fan) है जो हाई स्पीड में काम करता है और मिनटों में गर्मी दूर कर के आपको कूलिंग देता है। इसे भी पढ़ें: लाइट कटने के बाद भी घर में नहीं होगा अंधेरा, ये LED बल्ब देंगे बिना इनवर्टर के घंटों रोशनी

neckband-fan-for-summer

Kitchen Neck Fan

आपको बता दें कि जिस पंखे की हम बात कर रहे हैं वह दरअसल, एक नेक बैंड फैन है जो मार्केट में काफी ट्रेंडिंग प्रोडक्ट है। इस प्रोडक्ट की डिमांड गर्मियों में काफी बढ़ जाती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत लगभग 500 रुपये के आस पास है और इसे अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉर्मस साइट से खरीदा जा सकता है। ऐसी ही एक पंखे को ElectroSky पोर्टेबल नेक फैन नाम से अमेजन पर 579 रुपये में खरीदा जा सकता है।

neckband-fan-summer-1

हल्का और पावरफुल

ElectroSky फैन एक बार जब यह फैन शुरू हो जाता है तो आप घंटों तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको एक पावरफुल बैटरी भी मिल जाती है जो इसकी मोटर को चलाने में मददगार साबित होती है और यह घंटों तक चलता रहता है। इसे भी पढ़ें: गर्मियों में घर का Inverter बन सकता है बम! आपकी इन लापरवाहियों से परिवार हो सकता है हादसे का शिकार, अभी करें सुधार

इन फैन की खास बात यह होती है कि यह नेक बेंड फैन काफी हल्के और पावरफुल होते हैं, जिसकी बदौलत यह हवा के तेज बहाव को आपके चेहरे के ऊपर फेंकता है जिससे आपको गर्मी महसूस का अहसास नहीं होता। वहीं, इसकी बैटरी को आसानी से यूएसबी चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है साथ ही साथ यह बेहद ही कम आवाज करता है जिसकी आपको डिस्टरबेंस भी नहीं होता है। किचन के साथ ही इस फैन का इस्तेमाल जिम में वर्कआउट और दूसरे कामों के दौरान भी किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here