
यह सच है कि भारत में शाओमी, वीवो और ओपो सरीखी कांपनियां काफी पॉप्यूलर हैं और ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर इनका राज भी है। हालांकि इनके फोन भारत में ही बन रहे हैं बावजूद इसके कई लोग हैं जो नॉन चाइनीज ब्रांड फोन की मांग कर रहे हैं। इनसे हटकर यदि हम कुछ ढूढ़ने जाते हैं तो लिस्ट थोड़ी छोटी जरूर हो जाती है लेकिन ऐसा नहीं है कि ऑप्शन नहीं है। हर बजट में कुछ खास फोन उपलब्ध हैं जो कॉम्पेटिशन के हिसाब से काफी अच्छे भी कहे जा सकते हैंं आगे हमने बजट के अनुसार ऐसे ही फोंस की पूरी लिस्ट तैयार की है जिससे कि आप अपने बजट में बेस्ट नॉन चाइनीज ब्रांड के फोन की खरीदारी कर सकें।
7,000 रुपये के बजट में
इस बजट में लोग ऐसे फोन की तलाश में होते हैं जिसमें मुख्य रुप से इंटरनेट, व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स चल जाएं। यहां गेमिंग और हैवी ग्राफिक्स के लिए आपके पास बहुत कुछ नहीं होता है। ईमेल, म्यूजिक और वीडियो जैसे छोटे-मोटे काम को निबटाने में फोन सक्षम हो तो काफी है। इस बजट में नोकिया, एलजी़, सैमसंग और पैनासोनिक के कुछ फोन उपलब्ध हैं। इनकी लिस्ट आप देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Android 11 के बेस्ट 11 फीचर्स, जो बदल देंगे स्मार्टफोन यूज करने का अंदाज
10,000 रुपये के बजट में
भारत में सबसे ज्यादा मांग इसी बजट के स्मार्टफोन की है। लोग फोन के लिए बहुत बड़ा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं और ऐसे फोन की तलाश करते हैं जो ऑलराउंडर हो। यानी की डिजाइन डिसप्ले और परफॉर्मेंस और खास कर कैमरे के मामले में बेस्ट हो। यदि आप भी ऐसे ही फोन की तलाश में हैं तो फिर आपके पास, सैमसंग, एलजी, नोकिया, असूस और भारतीय ब्रांड लावा सहित कुछ फोन के ऑप्शन हैं जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 20,000 रुपये में 8GB RAM के साथ बेस्ट 5 स्मार्टफोन, जो हैं बेहद पावरफुल
15,000 रुपये के बजट में
यह बजट है जब आप परफॉर्मेंस के साथ लुक और गेमिंग भी चाहते हैं। हाल के दिनों में 15,000 रुपये के बजट के फोन की मांग काफी बढ़ी है और इस बजट में काफी अच्छे फोन भी उपलब्ध हैं। हालांकि आप नॉन चाइनीज ब्रांड की ओर जाते हैं तो फिर सैमसंग, नोकिया, एलजी और असूस जैसे फोन ही उपलब्ध होंगे।
20,000 रुपये के बजट में
भारत में किसी फोन के लिए 20,000 रुपये का बजट काफी बड़ा माना जाता है और यहां आप लुक, स्टाइल और परफॉर्मेंस के साथ शानदार कैमरा और अडवांस फीचर्स भी चाहते हैं। इस बजट में आपके पास सैमसंग के अलाव एलजी और नोकिया के फोन उपलब्ध हैं।
प्रीमियम सेग्मेंट में
प्रीमियम सेग्मेंट में एप्पल का नाम आना लाजमी है। परंतु आपको बता दूं कि भले ही एप्पल का हेडक्वाटर यूएस में हो लेकिन कंपनी के नए फोन चीन में ही बनते हैं। कुछ पुराने मॉडल का निर्माण इंडिया में किया जाता है इसलिए आप इस बात का निर्णय खुद करें कि लेना है या नहीं। हालांकि सैमसंग, एलजी, नोकिया और असूस सहित कुछ मॉडल उपलब्ध हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।


















