फोन की इंटरनल मैमोरी यदि ज्यादा हो तो आप उसमें ढेर सारा डाटा रख सकते हैं। ज्यादा मूवी, ज्यादा गाने, ज्यादा फोटो और ज्यादा वीडियो सहित बहुत कुछ स्टोर कर सकते हैं। परंतु आपने कभी सोचा है कि यदि फोन की RAM मैमोरी ज्यादा हो तो क्या फायदा होता है और कम हो तो फिर कैसा नुकसान हो सकता है? तो चलिए आज हम यहां रैम का जिक्र करते हैं और उसे साथ यह भी जानेंगे कि 20 हजार रुपये के बजट में कौन—कौन बेस्ट फोन हैं जिनमें 8GB तक की RAM मैमारी उपलब्ध है।
क्या है RAM और क्यों है जरूरी
RAM का आशय है रैंडम ऐक्सेस मैमोरी। इसे टैम्परोरी मैमोरी भी कहते हैं। इस मैमोरी की खासियत है कि इसमें रीड और राइट अर्थात इसे पढ़ा और इसमें लिखा भी जा सकता है। जबकि दूसरी ओर रोम में र्सिफ पढ़ा जा सकता है उसमें आप कुछ लिख नहीं सकते। रैम मैमोरी कभी खत्म नहीं होता और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। जैसे रैम में डाटा फुल होने लगता है तो पुराने डाटा पर नये डाटा को ओवर राइट कर देता है। इसे भी पढ़ें: Android 11 के बेस्ट 11 फीचर्स, जो बदल देंगे स्मार्टफोन यूज करने का अंदाज
अब सोच रहे होंगे कि मोबाइल और कम्पयूटर में इसका क्या उपयोग है। तो बता दूं कि जितनी ज्यादा RAM मैमारी होगी फोन उतना फास्ट होगा। जब फोन और कम्यूटर में जब आप कोई ऐप या सॉफ्टवेयर चलाते हैं तो रैम मैमोरी पर ही वह रन करता है। मल्टीटास्किंग हो या फिर हैवी गेम रन करना ये सारा काम रैम करता है। रोम में सिर्फ मैमोरी स्टोर होता है बाकी सारा काम रैम पर ही निर्धारित होता है। यही वजह है कि जिस फोन में रैम कम हो उसमें हैंग की समस्या बहुत ज्यादा होती है। इस मैमोरी एक खामी है कि डिवाइस ऑफ होते ही डाटा मिट जाता है। परंतु यही इसकी खासियत भी है जिससे यदि फोन हैंग हो तो एक बार रिस्टार्ट कर देने के बाद वह फिर से कुछ समय तक सही काम करने लगता है। हालांकि आपके साथ हैंग की समस्या न हो इसलिए हम आपको बड़ी रैम मैमोरी वाले फोन की लिस्ट बताने जा रहे हैं। इसे भी पढ़ें: 10,000 रुपये के बजट में 4 GB रैम और 4000 mAh से बड़ी बैटरी के साथ 5 बेस्ट फोन
Samsung Galaxy M31 8GB RAM
हाल में Samsung ने Galaxy M31 का 8 जीबी रैम वेरियंट पेश किया है जो 20,000 रुपये से कम के बजट में उपलब्ध है। इनफिनिटी ‘यू’ वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने इसे एक्सनोस 9611 चिपसेट पर पेश किया गया है जो ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M31 में एल शेप्ड रियर कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल और चौथा व पांचवां सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो हैवी यूज के दौरान भी आसानी से डेढ़ से दो दिन निकाल देता है। इसे भी पढ़ें: 10,000 रुपये के बजट में 5 बेस्ट फोन, जो हैं PUBG के उस्ताद
Realme 6 Pro 8GB RAM
20 हजार से कम बजट में 8जीबी रैम वेरियंट के साथ रियलमी 6 प्रो भी अच्छा आॅप्शन है। इस फोन में होल-पंच डिसप्ले के साथ 6.6-इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले है जो 90 हर्ट्ज़ डिसप्ले के साथ आता है। इस रेंज में बहुत कम ही फोन में यह टेक्नोलॉजी मिलेगी। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,300एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर पेश किया है और आपको 2.3गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन में क्वाड सेटअप कैमरा दिया गया है जो 64 + 8 + 12 + 2 एमपी सेटअप के सथ आता है।
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max 8GB RAM
शाओमी ने हाल में रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को 8जीबी रैम के साथ पेश किया है और यह भी शानदार डिवाइस है। इस फोन में 6.67 इंच की स्क्रीन दी गई है जो पंच होल डिसप्ले के साथ आता है। वहीं फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है। कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट पर पेश किया है और इसमें 2.3गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 + 8 + 5 + 2 एमपी का क्वाड कैमरा सेटअप है। फोन की इंटरनल मैमोरी 128 जीबी है और इमसें 5020 एमएएच की बड़ी बैटरी उपलब्ध है।
Vivo S1 Pro 8GB RAM
इस रेंज में वीवो के पास भी एक शानदार फोन है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह पर उपलब्ध है। आप वीवो एस1 प्रो को देख सकते हैं। फोन में 6.38 इंच की स्क्रीन दी गई है और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। कंपनी ने इसे इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेैगन 665 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 2 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। वहीं मैमोरी के लिए 128GB का ऑप्शन है। फोटोग्राफी के लिए वीवो एस1 प्रो में 48 + 8 + 2 + 2 MP का क्वाड कैमरा सेटअप है और 32 MP का सेल्फी है। पावर बैकअप के लिए 4500 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
OPPO F15 8GB RAM
20 हजार रुपये के रेंज में ओपो के पास भी एक शानदार फोन है जो काफी स्टाइलिश भी कहा जा सकता है। कंपनी ने कुछ माह पहले ओपो एफ15 को पेश किया है। फोन में 6.4 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड भी है। वहीं 8जीबी रैम के साथ आपको 128जीबी की मैमोरी मिलेगी। यह फोन मीडियाटेक हेलिया पी70 चिपसेट पर काम करता है और फोन में 2.1 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप है तो 48 + 8 + 2 + 2 एमपी के सेटअप के साथ आता है। वहीं 16एमपी का सेल्फी मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है तो फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
Chinese mobile ka promotion karna jruri hai