Black Shark 4S Pro गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 888+ चिपसेट और 144Hz डिस्प्ले के साथ हो सकता है लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/08/Black-Shark.jpg

चाइनीज़ स्मार्टफ़ोन ब्रांड Black Shark ने पिछले महीने ऐलान किया था कि वह जल्द ही दो नए गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 4S और Black Shark 4S Pro को लॉन्च करेगा। इन अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 4S Pro की स्पेसिफिकेशन्स चाइनीज टिपस्टर ने जानकारी शेयर की हैं। टिपस्टर की माने तो Black Shark 4S Pro स्मार्टफोन Snapdragon 888 Plus चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। इस गेमिंग स्मार्टफोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसके साथ ही यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। फिलहाल Black Shark 4S के स्पेक्स सामने नहीं आए हैं।

अपकमिंग Black Shark 4S और 4S Pro दोनों गेमिंग स्मार्टफोन पहले लॉन्च किए Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro गेमिंग फोन के अपडेट वर्जन होंगे। कंपनी ने Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro गेमिंग स्मार्टफोन इस साल मार्च में लॉन्च किए थे। अटकलें लगाई जा रही हैं कि अपकमिंग Black Shark 4S मॉडल के कई फीचर Black Shark 4 लाइनअप के होंगे।

Black Shark 4 और 4 Pro स्पेसिफिकेशन्स

Black Shark 4 और 4 Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67-इंच का S-AMOLED FHD+ 144Hz डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इन दोनों फोन में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Black Shark 4 स्मार्टफोन में 48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रावाइड) + 5-मेगापिक्सल (मैक्रो) कैमरा दिया है। वहीं प्रो मॉडल में 64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रावाइड) + 5-मेगापिक्सल (मैक्रो) कैमरा सेंसर दिया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi Redmi K50 series की स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 870 SoC, 67W फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकती है लॉन्च

गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 4 को कंपनी ने Snapdragon 870 चिप और Pro मॉडल को Snapdragon 888 के साथ पेश किया गया है। यह गेमिंग स्मार्टफोन 16GB तक की RAM और 512GB तक के बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। दोनों मॉडल के स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी, 120W रैपिड चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इस गेमिंग स्मार्टफोन को फिजिकल पॉप-अप गेमिंग ट्रिगर बटन, Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Joy UI पर रन करता है। इसके साथ ही फोन को इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्केनर के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले Samsung का तोहफ़ा, 2500 रुपये सस्ता हुआ Galaxy A21s स्मार्टफोन, जानें नए दाम

लेटेस्ट वीडियो : 25 हज़ार रुपये के बजट में टॉप स्मार्टफोन