Photos: Breathe Into the Shadows Season 2 में मिलेगा सस्पेंस और एक्शन का डबल डोज

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/11/breathe-into-the-shadows-season-2-main-image.jpeg

Breathe Into the Shadows Season 2: OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video की पॉपुलर वेब सीरीज Breathe Into the Shadows का दूसरा सीजन रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीरीज के ट्रेलर से यह तो साफ हो गया है कि एक बार फिर Abhishek Bachchan और Amit Sadh की वेब सीरीज जोरदार धमाका करेगी। साथ ही इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में इस बार और भी नए कलाकार अपनी एक्टिंग का दम दिखाते दिखेंगे। आइए आगे तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं कि यह Web Series किस दिन रिलीजी होगी और इस बार की कहानी क्या होगी।

1. Breathe: Into the Shadows की रिलीज डेट


ब्रीद: इनटू द शैडोज का इंतजार कर रहे दर्शकों को बता दें कि यह वेब सरीज इस माह 9 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है। वहीं, सीरीज पिछली बार की तरह ही Amazon Prime Video पर स्ट्रीम की जाएगी। इसके अलावा इस सीरीज में इस बार कुल 8 एपिसोड होंगे, जिसमें सस्पेंस और एक्शन का मिल-जुला धमाका देखने को मिलेगा।

2. इस बार शैडो और भी होगा डार्क

‘ब्रीद इन टू द शैडो’ (Breathe: Into the Shadows New Season Trailer) से साफ है कि इस बार शैडो और भी ज्यादा डार्क होगा। वहीं, कबिर सावंत और अविनाश एक दूसरे से भिड़ते दिखाई देंगे। लेकिन, जैसे कि हमने ऊपर बताया कि अभिषेक और अमित के अलावा इस नए सीजन में नए कलाकार भी अपनी एक्टिंग का दम इस बार दिखाएंगे।

3. J को मिलेगे नए साथी का साथ


‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ सीजन 2 में एक बार फिर अविनाश का दूसरा रूप J (अभिषेक बच्चन) वापसी करते हुए 6 पीड़ितों को पकड़ने के अधूरे काम को पूरा करने के लिए लौट रहें हैं। लेकिन, इस बार उनका साथ TVF की कई सीरीज से फेमस हुए नवीन कस्तूरिया देते दिखाई देंगे।

4. नए सीजन में होंगे नए कलाकार

‘ब्रीद: इनटू द शैडोज’ न्यू सीजन के स्टार कास्ट की बात करें तो अभिषेक और अमित के अलावा इस बार नित्या मेनन, सैयामि खेर नवीन कस्तूरिया और इवाना कौर सहित कई कलाकार होंगे। साथ ही अरशद सैयद, विक्रम तुली, प्रिया सग्गी और अभिजीत देशपांडे भी होंगे।

5. एक्शन के साथ मिलेगा इमोशन और ट्रेजेडी का मिलन

इस सीरीज के ट्रेलर से साफ है कि एक्शन, इमोशन, ड्रामा और ट्रेजेडी का मेल देखने को मिलेगा। वहीं, सीरीज की कहानी में वह जिस किरदार में पिछले सीजन में दिखे थे, कहानी वहीं से आगे बढ़ती दिखाई देगी।