हर दिन 3जीबी डाटा देगी बीएसएनएल, महज़ 333 रुपये में मिलेगा 270जीबी डाटा

Join Us icon
Vodafone launched three new plan rs 129 199 269 voice data fup benefit jio airtel

जियो की सेवाएं पेड होने के बाद रिलायंस समेत अन्य कंपनियां भी ग्राहकों को कम दाम पर अधिक फायदे देने की होड़ में लगी है। जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आ​इडिया के बाद अब सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने भी अपना जबरदस्त प्लान पेश किया है। सभी कंपनियों के एक कदम आगे बढ़ते हुए बीएसएनएल अपने ग्राहकों को हर दिन 3जीबी डाटा मुहैया करा रही है।

अब भी जारी है एयरटेल और जियो के बीच वार, नई रिपोर्ट आने के बाद फिर मचा बवाल

भारतीय संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए तीन प्लान पेश किये हैं। बीएसएनएल के तीनों प्लान 400 रुपये से कम में उपलब्ध है तथा फ्री वायॅस कॉलिंग के साथ ही भरपूर इंटरनेट डाटा उपलब्ध करा रहे हैं, जिसमें हर दिन 3 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

trai-blogqpot 91Mobiles

प्लान 333 रुपये
बीएसएनएल ने अपने इस प्लान को ट्रिपल एस नाम दिया है जो 333 रुपये में उपलब्ध है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 90 दिनों तक 3जीबी प्रतिदिन के हिसाब से 3जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। अर्थात् 333 रुपये का रिचार्ज कराने पर बीएसएनएल उपभोक्ताओं को 270जीबी 3जी डाटा ​मिलेगा जो 90 दिनों तक चलेगा।
अगर गौर किया जाए तो इस प्लान में 1जीबी डाटा की कीमत महज़ 1.23 रुपये हुई, जो अन्य कंपनियों से कहीं ज्यादा सस्ता है।

प्लान 349 रुपये
कंपनी ने इसे दिल खोल के बोल प्लान नाम से पेश किया है। इसमें 349 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ ही 2जीबी 3जी डाटा प्रतिदिन प्राप्त होगा। गौर किया जाए तो ​जियो में 2जीबी 4जी डाटा 509 रुपये में दिया जा रहा है।

प्लान 395 रुपये
नहले पे दहला नाम से बीएसएनएल ने अपना तीसरा प्लान पेश किया है। इस प्लान में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को आॅन नेटर्वक कॉल के लिए 3000 मिनट त​था अन्य नेटर्वक पर कॉल के लिए 1800 मिनट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इस पैक में भी 2जीबी 3जी डाटा मिलेगा, जो 71 दिनों तक वैध होगा।