फ्री मिल रहा ट्रांसपेरेंट लुक वाला Nothing Phone 1, जानें कैसे

Join Us icon
Highlights

  • Nothing’s CEO Carl Pei ने फ्री में फोन देने का ऐलान किया है।
  • Nothing Phone 1 साल 2022 का काफी पॉप्यूलर फोन रहा।
  • इंडिया में इस फोन की शुरुआती कीमत 27,499 रुपये है।

लंदन की कन्ज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड Nothing कंपनी के CEO Carl Pei ने फ्री में दो Nothing Phone (1) देने का ऐलान किया गया है। Carl Pei इस बात की घोषणा माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर दी है। आपको बता दें अपने खास डिजाइन के कारण यह इस साल का सबसे पॉप्यूलर फोन था। आइए आगे आपको पूरी जानकारी देते हैं कि आखिर इस अनोखे डिजाइन वाले फोन को कैसे फ्री में पाया जा सकता है।

ऐसे फ्री मिलेगा फोन

ट्विटर पर Nothing CEO Carl Pei का कहना है कि जो यूजर उनकी पोस्ट पर कमेंट करे। लेकिन, उस कमेंट पर किस प्रकार का लाइक नहीं होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने जानकारी दी कि सबसे अधिक लाइक किए जाने वाले कमेंट वाले यूजर को नया नथिंग फोन (1) फ्री दिया जाएगा। नथिंग फोन (1) जीतने के योग्य बनने वाले यूजर को पेई के पोस्ट का जवाब देना होगा और साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी कमेंट पर या तो कोई लाइक न हो या सबसे ज्यादा संख्या में लाइक हों।
इसके अलावा हाल ही में Pei ने घोषणा की थी कि वह इस Christmas में Santa Claus प्ले करेंगे और फ्री नथिंग फोन (1) के लिए बेस्ट मीम्स होंगे। इसके अलावा Pei काफी ज्यादा ट्विटर पर अपने यूजर्स से बातचीत करते रहते हैं। इसे भी पढ़ें: Nothing Phone (1) का लॉन्च: साउथ इंडिया में क्यों मचा बवाल, जानें पूरा मामला

carl-pei

Nothing Phone (1) का इंडियन प्राइस

अगर बात करें Nothing Phone (1) के इंडियन प्राइस की तो इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 27,499 रुपये है। वहीं, फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: महंगाई की मार: आर-पार दिखने वाला Nothing Phone 1 भारत में हुआ इतना महंगा, जानें क्या है New Price

Nothing Phone (1) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • फोन में 6.55-inch FHD+ OLED डिसप्ले दिया गया है जो कि 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
  • वहीं, फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर और एड्रिनो 642L GPU दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 12GB तक की रैम और 256जी तक की स्टोरेज दी गई है।
  • साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
  • इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर पर अपर्चर 1.88 के साथ 50MP सोनी IMX766 सेंसर और एफ 2.2 अपर्चर के साथ 50MP Samsung JN1 सेकंडरी सेंसर है।
  • वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ 2.45 अपर्चर के साथ 16MP Sony IMX471 सेंसर दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here