गाड़ी के लिए चाहिए 0001 नंबर! ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Join Us icon

अपनी कार या बाइक की लिए काफी लोग VIP Number Plate के शौकीन होते हैं। अगर आप भी अपनी गाड़ी के लिए ऐसे ही किसी वीआईपी नंबर का शौक रखते हैं तो आपको बता दें कि इसे खरीदना पड़ता है। वहीं, इसकी प्रक्रिया काफी आसान है और ऑनलाइन है। आइए आगेआपको वीआईपी नंबर पाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हैं।

अपनी पसंदीदा रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए कैसे करें रजिस्टर:

  • इसके बाद आपको पब्लिक यूजर के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।

  • फिर आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा।

  • इसके बाद मेन्यू में जाकर user other services टैब पर क्लिक करें। इसके बाद search by number पर क्लिक करें।

  • इसके बाद वो नंबर सेलेक्ट करें और फिर E Auction टैब पर क्लिक करें।

  • अपना रिजर्व्ड नंबर चुनने के लिए नंबर सेलेक्शन पर क्लिक करें। फिर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद एप्लीकेशन को भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको पैसे का भुगतान करना होगा और इसके बाद आपकी फीस रीसीट जनरेट हो जाएगी।

बता दें कि फीस जमा करने के बाद आपको चुने गए नंबर की नीलामी में हिस्सा लेना होगा. यदि आप यह नीलामी में जीत हासिल कर लेते हैं तो वह नंबर आपके नाम पर रजिस्टर कर दिया जाता है।

नोट: E Auction का रजिस्ट्रेशन हर रविवार सुबह 9 बजे से लेकर मंगलवार रात 12 बजे तक होता है।

वीआईपी नंबर प्लेट की कीमतें

  1. Single Digit कैटेगरी के नंबर जैसे 0003, 0005, 0009 आदि के लिए बेस प्राइस 3 लाख रुपये होती है।
  2. Semi-Fancy कैटेगरी के नंबर जैसे 0100, 0666, 4444, 8000 आदि के लिए बेस प्राइस 1 लाख रुपये होती है।
  3. अन्य वीआईपी नंबर जैसे 0786, 0010, 0099 आदि के लिए आपको 2 लाख रुपये का बेस प्राइस होता है।

सवाल-जवाब (FAQs)

वीआईपी नंबर प्लेट का क्या फायदा है?

अगर देखा जाए तो VIP नंबर कोई खास फायदा नहीं है। इसे लोग अपनी शौक या दिखावे के रूप में खरीदते हैं। दरअसल, तथाकथित वीआईपी नंबर प्लेट आपके वाहन पर ध्यान आकर्षित करती है। वहीं, लोग अपनी कार के लिए फैंसी नंबर पर लाखों खर्च करते हैं।

वीआईपी नंबर कितने का मिलता है?

Super Elite कैटेगरी के नंबर जैसे 0001 के लिए बेस प्राइस 5 लाख रुपये होता है।

पीली नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है?

पीले नंबर प्लेट वाली गाड़ियों का इस्तेमाल सिर्फ ऑटो रिक्शा, टैक्सी, ट्रक और बसों के लिए किया जाता है। यानी कमर्शियल यूज के लिए पीले नंबर प्लेट का उपयोग होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here