Coolpad COOL 20 Pro स्मार्टफोन 2 साल की वारंटी और जबरदस्त फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Join Us icon

Coolpad ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Coolpad COOL 20 Pro को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को पिछले काफी दिनों से टेस्ट कर रही थी। कूलपैड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के नाम से पता चलता है कि यह कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Coolpad COOL 20 का अपग्रेड वेरिएंट हैं। Coolpad COOL 20 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने कई सारे अपग्रेड के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही यह लेटेस्ट स्मार्टफोन MediaTek के चिपसेट और 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Coolpad COOL 20 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं।

Coolpad COOL 20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

लेटेस्ट Coolpad COOL 20 Pro का डिजाइन पिछले साल पेश किए Coolpad COOL 20 की तरह है। यह स्मार्टफोन फ्लैट फ्रेम और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस फोन के साइज की बात करें तो यह 162.8 x 74.8 x 8.3mm और इसका वजन 193 ग्राम है। कूलपैड का यह स्मार्टफोन मेट ग्लास रियर पैनल के साथ ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, गोल्ड और स्टेरी स्काई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Coolpad COOL 20 Pro स्मार्टफोन में 6.58-इंच का LCD पैनल दिया है, जिसका रेजलूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। कूलपैड का यह स्मार्टफ़ोन MediaTek Dimensity 900 SoC के साथ 8GB तक की रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इस फ़ोन में 5G वर्चुअल रैम फ़ीचर भी दिया गया है।

coolpad-cool-20-a

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया है। इसके साथ ही फोन में 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कूलपैड के इस स्मार्टफोन में 1318 डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ Dirac sound, 3.5mm हेडफोन जैक, USB Type-C पोर्ट, डुअल-SIM, 5G कनेक्टिविटी, WiFi 6, और Bluetooth का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है। यह भी पढ़ें : OnePlus लॉन्च करेगा Qualcomm के सबसे दमदार प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां

Coolpad COOL 20 Pro की कीमत

Coolpad COOL 20 Pro को चीन में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 6GB + 128GB के साथ चीन में 1,799 युआन (करीब 21,000 रुपये) और हाई एंड वेरिएंट 8GB + 128GB को चीन में 2,099 युआन (करीब 24,700 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही कूलपैड के इस स्मार्टफ़ोन पर कंपनी 2 साल की वारंटी और 90 दिन रिप्लेसमेंट गारंटी ऑफर कर रही है। यह भी पढ़ें : Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन्स से हुआ खुलासा

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here