लॉन्च हुआ भारत का सबसे सस्ता ड्यूड्रॉप नॉच और एंडरॉयड 9 पाई वाला स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 5,999 रुपये

Join Us icon

स्मार्टफोन डिजाईन के इन दिनों लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछला साल जहां नॉच डिसप्ले के लिए खास रहा वहीं साल 2019 में ‘वॉटरड्रॉप नॉच’ और पंच होल डिसप्ले वाले स्मार्टफोन अपनी छाप छोड़ने को तैयार है। हाल ही में सैमसंग ने वॉटरड्रॉप नॉच पर गैलेक्सी एम10 लॉन्च किया था जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। वहीं आज भारत में इससे भी कम कीमत पर देश का सबसे सस्ता वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन कूल 3 लॉन्च हो गया है। यह फोन सिर्फ 5,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

कूलपैड की ओर से कूल 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। यह फोन बेजल लेस डिजाईन के साथ ‘यू’ शेप वाली छोटी सी नॉच डिसप्ले पर पेश हुआ है। इस नॉच को कंपनी ने ड्यूड्रॉप नॉच का नाम दिया है। कूलपैड कूल 3 ड्यूड्रॉप नॉच पर लॉन्च होने वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। कूल 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 5.71-इंच की ​फुलविज़न एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है।

coolpad-cool-3-launched-in-india-dewdrop-notch-display-android-9-pie-price-rs5999-in-hindi

कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश किया गया है जो 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में मौजूद चिपसेट की जानकारी अभी कंपनी ने नहीं दी है। कूलपैड ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को 2जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया है। यह फोन 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।

8,000 रुपये तक सस्ते मिलेंगे असूस स्मार्टफोंस

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो कूलपैड कूल 3 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 0.3-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कूलपैड कूल 3 बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही डुअल सिम सपोर्ट करता है।

शाओमी को मिलेगी पटकनी, सैमसंग ला रहा है तीन बेहद सस्ते फोन गैलेक्सी ए10, ए20 और ए30

कूलपैड कूल 3 में सिक्योरिटी के लिए जहां बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। कूलपैड कूल 3 को 5,999 रुपये की कीमत पर मीडनाईट ब्लू, रूबी ब्लैक, ओशन इंडिगो तथा टील ग्रीन कलर वेरिएंट में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here