Disney+ Hotstar लाया अब तक का सबसे सस्ता प्लान, प्राइस- 50 रुपए से कम

Join Us icon

पिछले कुछ समय से इंडिया में OTT प्लेटफॉर्म्स की डिमांड में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है और इसी को देखते हुए ही कंपनियां कई तरह के प्लान्स पेश कर रही हैं। अगर आप भी OTT प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, Disney+ Hotstar ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए अपना अब तक का सबसे सस्ता प्लान पेश कर दिया है। माना जा रहा है कि इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पिटिशन के चलते डिज्नी+ हॉटस्टार ने यह कदम उठाया है। कंपनी ने सिर्फ 49 रुपये का मंथली रेंटल वाला प्लान पेश किया है। आइए आगे आपको इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Disney+ Hotstar Plan

आपको बता दें कि कंपनी का यह प्लान असल में 99 रुपये का पुराना प्लान ही है, जिसे ऑफर के तहत यूजर 49 रुपये में सब्सक्राइब करा सकते हैं। हालांकि, यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है। Reddit पर किसी यूजर ने इस बात की जानकारी शेयर करते हुए 49 रुपए वाले प्लान की लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। वहीं, इस बात को ओनली टेक की रिपोर्ट ने पक्का किया। रिपोर्ट के अनुसार डिज्नी+ हॉटस्टार अभी इस प्लान को कुछ ऐंड्रॉयड यूजर्स के साथ टेस्ट कर रहा है। इसे भी पढ़ें: 1 जनवरी 2022 से Amazon Prime पर शुरू हो रही ये सर्विस, Disney+ Hotstar को होगी दिक्कत

वहीं, कंपनी का यह लेटेस्ट मोबाइल प्लान कुछ चुनिंदा पेमेंट मोड्स पर इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ उपलब्ध है। डिज्नी+ हॉटस्टार का यह प्लान ऐड-सपोर्टेड है। इस मोबाइल प्लान के सब्सक्राइबर अपने टैबलेट या स्मार्टफोन के जरिए प्लैटफॉर्म पर मौजूद पूरे कॉन्टेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, 91मोबाइल्स ने जब ऐप में चेक किया तो हमे यह प्लान लिस्टिड नहीं दिखा।

disney-plus-hotstar

गौरतलब है कि इस प्लान में एक बार में एक डिवाइस पर अकाउंट लॉगइन ऑफर कर रही है। इतना ही नहीं ग्राहक प्लान के सब्सक्राइबर्स डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद कॉन्टेंट का लुत्फ 720 पिक्सल एचडी रेजॉलूशन और स्टीरियो ऑडियो क्वॉलिटी में देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio, Airtel हुए महंगे तो Netflix ने घटा दिए दाम, इसे कहते हैं मौके पर चौका

Disney+ Hotstar New Plan

1- Disney+ Hotstar का मोबाइल प्लान आपको सिंगल डिवाइस स्ट्रीमिंग की अनुमति देगा और वो भी मोबाइल पर। हालांकि, ग्राहक डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध सामग्री की पूरी सीरीज का आनंद लेने में सक्षम होंगे, भले ही वह प्रीमियम प्लान से रिचार्ज करें या मोबाइल प्लान से। डिजनी+ हॉटस्टार के मोबाइल सब्सक्रिप्शन का रिचार्ज कराने के लिए आपको 499 रुपए चुकाने होंगे।

लेटेस्ट वीडियो

2- दूसरे प्लान का नाम “Super” है। इस प्लान से रिचार्ज कराने के बाद आप दो फोन में Disney+ Hotstar ऐप चला पाएंगे। ब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध क्वालिटी एचडी होगी और 4K उपलब्ध नहीं होगा। इस सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 899 रुपए है।

3- Disney+ Hotstar का तीसरा प्लान 1,499 रुपए का है। इस प्लान के साथ यूजर्स 4 स्क्रीन पर इस ऐप को चला सकते हैं और वे 4K में कंटेंट स्ट्रीम कर सकेंगे। Premium सब्सक्रिप्शन की कीमत 1,499 रुपए प्रति वर्ष देने होंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here