Disney Plus Hotstar सब्सक्रिप्शन प्लान्स की तुलना: मोबाइल vs सुुपर vs प्रीमियम

Join Us icon

Disney+ Hotstar ने भारतीय यूजर्स के लिए बीते महीने तीन नए प्लान लॉन्च किए थे। इन तीन नए सब्सक्रिप्शन प्लान के आने से पहले से मौजूद प्लान खत्म हो गए हैं। वहीं, Disney+ Hotstar के ये तीन नए प्लान 1 सितंबर से प्रभावी होंगे। वर्तमान में Disney+ Hotstar भारतीय ग्राहकों को तीन नए प्लान पेश कर रहा है, जिसमें 299 रुपये वाला मासिक प्लान और 399 रुपये वाला VIP प्लान और 1499 वाला एनुअल प्लान शामिल है। इन्हीं तीनों प्लान की तुलना आज हम आपने इस आर्टिकल में करने वाले हैं, जिससे आप यह तय कर पाएंगे कि आपके लिए कौना प्लान बेस्ट है।

Disney Plus Hotstar न्यू सब्सक्रिप्शन प्लान 2021

आपको बता दें कि मौजूदा सब्सक्रिप्शन वाले ग्राहकों को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का आनंद बरकरार रखने और अपनी पसंदीदा मूवीज और वेब सीरीज देखने के लिए प्लान को अपग्रेड करना होगा।

hotstar-plan

Disney Plus Hotstar Mobile plan

मोबाइल प्लान देश में डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान्स में नए एडिशन के तौर पर जोड़ा गया है। यह प्लान डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी की जगह लेता है। Disney+ Hotstar के इस नए मोबाइल प्लान की कीमत 499 रुपए है। इस सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को HD क्वालिटी में वीडियो एक्सेस का साल भर के लिए सब्सक्रिप्शन मिलता है। ध्यान रखें कि यह प्लान सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए ही है। इसलिए अगर आप सिर्फ अपने फोन का इस्तेमाल करके कंटेंट का आनंद लेना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए बेहतर है और साथ ही साथ पॉकेट फ्रेंडली भी है।

देश में 600 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं, और इनमें से अधिकांश लोग स्ट्रीमिंग सहित कई उद्देश्यों के लिए अपने प्राथमिक उपकरण के रूप में इस पर भरोसा करते हैं। अल्ट्रा-किफायती मोबाइल प्लान पेश करके कंपनी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने और अधिक ग्राहकों को बोर्ड पर लाने की सोच रही है।

disney-plus-hotstar

Disney Plus Hotstar Super plan

यदि आप मोबाइल फोन के अलावा अन्य डिवाइस पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार कंटेंट को स्ट्रीम करना चाह रहे हैं, तो सुपर प्लान शायद आपके लिए सबसे अच्छा प्लान है। यह उपयोगकर्ताओं को मोबाइल, लैपटॉप और टीवी सहित किसी भी डिवाइस पर कंटेंट को स्ट्रीम करने की अनुमति देता है। डिज़नी प्लस हॉटस्टार सुपर प्लान की कीमत भारत में सालाना 899 रुपए है। इसकी कंटेंट की लिस्ट में में हॉटस्टार स्पेशल, लाइव स्पोर्ट्स जैसे आईपीएल, अमेरिकी टीवी शो और फिल्में, और डिज्नी शो और फिल्में शामिल हैं। प्लान में एचडी गुणवत्ता में कंटेंट मिलता है और एक साथ दो स्क्रीन का सपोर्ट भी प्लान में दिया जा रहा है।

Disney Plus Hotstar Premium plan

Disney+ Hotstar के 1499 रुपए वाले सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को 4K क्वालिटी में चार डिवाइस/स्क्रीन पर वीडियो एक्सेस का साल भर के लिए सब्सक्रिप्शन मिलता है। ध्यान रखें कि यह प्लान लैपटॉप, टीवी और स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही है। यह एक सबसे ज्यादा प्रीमियम वार्षिक प्लान है।

नोट: अगर आप इन तीनों प्लान का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो Disney+ Hotstar की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here