DIZO Watch 2 और Watch Pro भारत में हुए लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा प्रीमियम एक्सपीरियंस

Join Us icon

Realme के Tech Life ब्रांड DIZO ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच DIZO Watch को लॉन्च किया था। कंपनी DIZO Watch को भारत में 3,499 रुपये की कीमत में पेश किया था। अब कंपनी ने अपनी भारत में दो स्मार्टवॉच DIZO Watch Pro और DIZO Watch 2 को लॉन्च किया है। डिजो की दोनों वॉच को कई सारे हेल्थ ट्रेकिंग फीचर के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको DIZO Watch Pro और DIZO Watch 2 की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर और कीमत के बारे में बता रहे हैं।

DIZO Watch 2 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

dizo-watch-2

DIZO Watch 2 में कंपनी ने 1.69 इंच का TFT LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले दी है जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके साथ ही इस वॉच के लिए 100 से ज्यादा वॉच फेस तैयार किये गए हैं। इस वॉच को मैटेलिक बॉडी के साथ पेश किया गया है जो 5ATM वाटर रेजिस्टेंस का सपोर्ट दिया गया है। Dizo Watch 2 स्मार्टवॉच में 260mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह करीब 10 दिन का बैकअप ऑफर करता है। Dizo Watch 2 में फिटनेस ट्रेकिंग फीचर जैसे – हार्ट रेट ट्रैकर, SpO2 मॉनीटर, स्लीप मॉनीटर और 13 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस स्मार्टवॉच में अन्य फीचर जैसे म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, कॉल एक्सेप्ट रिजेक्ट और स्मार्ट नोटिफिकेशन्स जैसे फीचर मिलते हैं।

DIZO Watch Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

dizo-watch-pro

DIZO Watch Pro में 1.75-इंच का बड़ा TFT LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 320 x 385 पिक्सल है। इस डिस्प्ले का ब्राइटनेस 600nits है। इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा वॉचफेस का सपोर्ट मिलता है। डिजो वॉच प्रो में 390mAh की बैटरी दी है, जिसमें क़रीब 14 दिनों की बैटरी मिलती है। DIZO Watch Pro में 90 स्पोर्टस मोड और GPS+GLONASS कनेक्टिविटी दी गई है। यह वॉच IP68 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है। इस वॉच में हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनीटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, व्यू नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल जैसे कई फीचर मिलते हैं।यह भी पढ़ें : iPhone 13 series लॉन्च के साथ भारत में 14,000 रुपये तक सस्ते हुए iPhone 11, iPhone 12 mini, और iPhone 12

DIZO Watch 2 और Watch Pro की कीमत

DIZO Watch 2 को भारत में कंपनी ने 1,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस वॉच को क्लासिक ब्लैक, गोल्डन पिंक, लवरी व्हाइट और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके साथ ही DIZO Watch Pro स्मार्टवॉच को 4,499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस स्मार्टवॉच को ब्लैक और स्पेस ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। DIZO की लेटेस्ट वॉच की सेल Flipkart पर 22 सितंबर से शुरू होगी। यह भी पढ़ें : Apple ने iPhone 13 के प्रोमो वीडियो में लगाया बॉलीवुड म्यूजिक का तड़का, आप भी देखिये वीडियो

लेटेस्ट वीडियो : Apple iPhone 13 सीरीज हुई लॉन्च

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here