EMI पर न खरीदें Jio Phone Next, जानिए क्या है कारण?

Join Us icon

Jio Phone Next अब इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर या घर के नजदीक Jio Mart store पर इस फोन को खरीद सकते हैं। फोन की कीमत की बात करें तो इसे एक साथ 6,499 रुपए देकर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने 18 और 24 माह के कुछ EMI प्लान भी पेश किए हैं, जिनमें ढेर सारे डाटा, फ्री कॉलिंग जैसे लाभ के साथ Jio Phone Next को खीरादा जा सकता है। सुनने में EMI प्लान काफी लुभावना लगता है। लेकिन, Jio Phone Next को EMI plans के साथ खरीदा घाटे का सौदा साबित होगा। आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ।

Jio Phone Next EMI प्लान और रिचार्ज प्लान?

जैसा कि कंपनी ने वादा किया था जियो फोन नेक्स्ट सबसे किफायती 4जी फोन होगा। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने चार ईएमआई प्लान की घोषणा की थी, जिसमें- ऑलवेज-ऑन, लार्ज, एक्सएल और एक्सएक्सएल शामिल हैं। ये प्लान आपको 1,999 रुपये के डाउन पेमेंट + 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस (फोन की लागत से अलग) और शेष 18 या 24 महीने के ईएमआई ऑप्शन के साथ जियो फोन नेक्स्ट आपका हो जाएगा।

jio-phone-next-recharge-plan-vs-emi-plan

इन EMI प्लान की खास बात है कि इसमें यूजर्स को मुफ्त वॉयस कॉल और हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ मिलेगा। हालांकि, यह लाभ आपको सिर्फ लास्ट ईएमआई तक मिलेगा। मतलब Jio सेवा का उपयोग जारी रखने के लिए आपको किसी अन्य रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी। इसे भी पढ़ें: शुरू हुई Jio Phone Next की सेल, यहां देखें खरीदारी का तरीका और प्लान

Always-on EMI plan vs Rs 149 recharge plan

यह Jio Phone Next का एक एंट्री-लेवल EMI प्लान है। इसमें यूजर्स को प्रति माह 5जीबी डाटा + 100 मिनट का टॉकटाइम मिलता है। इस प्लान में ग्राहक 1,999 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ 18 महीने के लिए 350 रुपये प्रति माह या 24 महीने के लिए 300 रुपये प्रति माह का भुगतान करने का EMI ऑप्शन चुन सकता है। साथ ही ग्राहक 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस (फोन की लागत से अलग) चुकाने होंगे। किए जाने वाले सभी भुगतानों को ध्यान में रखते हुए, यह 18 महीने के प्लान के बाद ग्राहक को 8,800 रुपए और 24 महीने के प्लान के बाद 9,700 रुपए चुकाने होंगे।

jiophone-next

इसके अलावा अगर आप फोन को पूरी कीमत चुकाकर खरीदते हैं और उसके बाद 149 रुपए के जियो फोन का रिचार्ज प्लान करते हैं तो आपको काफी अधिक डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान में आपको 1GB डाटा डेली और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ-साथ प्रति दिन मुफ्त 100 एसएमएस और 24 दिनों के लिए Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। अब, यदि आप इस विशेष रिचार्ज को सीधे 18 या 24 महीनों के लिए जारी रखते हैं, तो आपको कुल 9,181 रुपये और 10,075 रुपये का भुगतान करना होगा, जो कि ईएमआई योजना से थोड़ा अधिक है लेकिन आपको अधिक लाभ भी मिलेंगे।

Large EMI plan vs Rs 199 recharge plan

यह Jio Phone Next का दूसरा EMI plan है जो कि कंपनी द्वारा ऑफर किया जाता है। यह प्लान भी 18 और 24 महीने के लिए आता है। दोनों प्लान में ग्राहक को क्रमश: Rs 450 और Rs 500 प्रति महीना देना होगा। इसके अलावा इस प्लान के साथ फोन खरीदने पर ग्राहको हर महीने 1.5GB डाटा प्रति दिन और अनलिमिटेड कॉल का लाभ मिलेगा। ग्राहक अगर 1,999 रुपए की डाउन पेमेंट कर 501 रुपए की प्रोसेसिंग फीस के साथ 18 महीने की ईएमआई पर यह डिवाइस खरीददता है तो उसे कुल Rs 9,700 रुपए चुकाने होंगे। वहीं, 24 महीने के लिए Rs 13,300 रुपए का भुगतान करना होगा।

Reliance jio Phone vs jioPhone Next which is best to buy

इसके विपरीत अगर आप 199 रुपये का Jio रिचार्ज प्लान आपको क्रमशः18 महीने और 24 महीने की समान अवधि के लिए 10,081 रुपये और 11,275 रुपये पर में मिलेगा। जिससे 2,025 रुपये तक की बचत हो रही है। 199 रुपये के रिचार्ज में 1.5GB, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस / दिन, Jio ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन और 28 दिनों की वैधता मिलेगी। इसे भी पढ़ें: इंडिया में मौजूद सभी 5G Smartphone हुए बेकार! मोबाइल यूजर्स को होगा भारी नुकसान, जानें क्यों

XL EMI plan vs Rs 249 recharge plan

अगर बात करें XL EMI प्लान की तो यह उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जो कि ज्यादा इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 2GB का डाटा अनलिमिटेड टॉक-टाइम मिलता है। इसके अलावा अगर ग्राहक 18 महीने के लिए 550 रुपए और 24 महीने के लिए 500 रुपए प्रति महीना देता है तो उसे क्रमश: Rs 12,400 व Rs 14,500 चुकाने होंगे। इसमें डाउन पेमेंट और प्रोसेसिंग फीस शामिल है।

jiophone next India Launch

इसकी तुलना में यदि आप 249 रुपये के प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं, जिसमें प्रति दिन 2GB डाटा भी मिलता है। इसके अलावाJio Phone नेक्स्ट को फुल पेमेंट खरीदने पर 2,025 रुपये तक की बचत होगी। अगर इस प्लान को 18 महीने तक जारी रखा जाए तो आपको 4,482 रुपये का खर्च आएगा। हैंडसेट की कीमत के साथ यह घटकर 10,491 रुपये हो जाएगी। वहीं, 24 महीने के बाद कुल लागत 12,475 रुपये हो जाएगी।।

XXL EMI plan vs Rs 349 recharge plan

जियो फोन नेक्स्ट के लिए यह टॉप टियर ईएमआई प्लान है, जिसमें ग्राहको को 2.5GB डेली डाटा के साथ-साथ मुफ्त वॉयस कॉल, एसएमएस और Jio ऐप्स की मेंबरशिप का लाभ मिलता है। वहीं, बात करें XXL EMI प्लान की तो यह सबसे अच्छी पेशकश है। इसमें 18 महीने के लिए 600 रुपये मंथली और 24 महीने के लिए 550 रुपए के मंथली का प्लान है। इस प्लान में क्रमश: आपको 13,300 (18 महीने) और 15,700 रुपए (24 महीने) की कीमत अदा करनी होगी। इनमें प्रोसेसिंग फीस और डाउन पेमेंट शामिल हैं।

Reliance jio Phone vs jioPhone Next which is best to buy
Photo: fortune.com

इसके अलावा Jio स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए 3GB रिचार्ज प्लान भी आता है उनमें से सबसे सस्ता प्लान 349 रुपए वाला है। अगर 24 महीने के लिए योजना जारी रहती है तो आपको स्मार्टफोन की कीमत के साथ 14,875 रुपये खर्च होंगे, जबकि 18 महीनों के लिए यह आपको 12,781 रुपये चुकाने होंगे।

हमारा मानना है कि अब आप जान गए हैं कि आप ईएमआई प्लान के साथ जियो फोन नेक्स्ट के लिए कितना भुगतान एक्स्ट्रा आपको करना होगा।

लेटेस्ट वीडियो

Jio Phone Next specifications

याद दिला दें कि Jio Phone Next में 5.45-inch HD+ डिसप्ले, कस्टम मेड एंडरॉयड-बेस्ड PragatiOS और quad-core 1.3Ghz Snapdragon 215 है। इसके साथ ही फोन में 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही फोन microSD कार्ड को सपोर्ट करता है, जिससे फोन की स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, रियर पर 13MP का कैमरा और फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,500mAh की बैटरी मौजूद है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here