Jio की वजह से लगने वाला है Airtel और Vodafone Idea पर 3,050 करोड़ का जुर्माना, हैरान कर देगी यह वजह

Join Us icon

इंडियन टेलीकॉम कंपनियों के बीच मची प्रतिस्पर्धा किसी से छिपी नहीं है। एक दूसरे से आगे बढ़ने के लिए ये कंपनियां सस्ती कीमत पर प्लान्स पेश कर तथा अतिरिक्त बेनिफिट देकर यूजर्स को लुभा रही है। इस प्रतिस्पर्धा में अब तक सिर्फ कुछ रुपयों के प्लान का फर्क देखा जाता था, लेकिन भारतीय दूरसंचार कंपनियों का यह कम्पटिशन करोड़ों का मामला बन चुका है। इस प्रतिस्पर्धा के चलते Bharti Airtel और Vodafone Idea को 3,050 करोड़ रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। और इस जुर्माने की वहज है Reliance Jio

यह है मामला

इस मुद्दे की शुरूआत सितंबर 2016 में हुई थी। उस वक्त Reliance Jio इंडिया में नई आई थी। Jio ने उस वक्त फ्री सिम बांटें थे जिनमें ढ़ेर सारा 4जी इंटरनेट डाटा मुफ्त में दिया जाता था। कुछ ही महीनों में Jio चल पड़ी। Reliance Jio के आने से पहले से मौजूद Airtel, Vodafone और Idea जैसी कंपनियों को बड़ा झटका लगा और इन कंपनियों को भारी नुकसान होने लगा।

Vodafone 1699 plan update 365 days validity 547 5gb 4g data airtel jio india

इसी बीच Reliance Jio का बयान आया कि अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियां जियो से मिल रही टक्कर के चलते प्रतिस्पर्धा को नकारात्मक रूप दे रही है और टेलीकॉम नेटवर्क पर जियो को पर्याप्त प्वांइट्स ऑफ इंटरकनेक्शन (PoIs) मुहैया नहीं करा रही है। आपको बता दें कि जब एक कंपनी के नेटवर्क से दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर कॉल की जाती है तो इन PoIs की जरूरत पड़ती है। अन्य कंपनियों द्वारा PoIs न दिए जाने के चलते Jio नंबर पर कॉलिंग के दौरान कॉल कट व फोन के मिलने जैसी समस्याएं होने लगी। यह भी पढ़ें : Vivo V17 और V17 Pro प्रो में होगा पॉप-अप डुअल कैमरा, दिवाली से पहले भारत में होगा लॉन्च

इस समस्या से जूझते हुए Reliance Jio ने टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि TRAI के समक्ष Airtel, Vodafone और Idea की शिकायत दर्ज कर दी। तीनों बड़ी कंपनियों पर लगे इल्जाम को सही ठहराते हुए ट्राई ने Airtel, Vodafone और Idea को दूरसंचार नीति का उल्लधंन करने का दोषी माना। और ट्राई की ओर से Bharti Airtel पर 1,050 करोड़, Vodafone India पर 1,050 करोड़ तथा Idea Cellular पर 950 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना ठोक दिया गया।

मामले में आया मोड़

Reliance Jio के आरोप के बाद TRAI ने Bharti Airtel और Vodafone Idea पर जुर्माना लगा दिया, जिसके बाद से ही यह मुद्दा टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट में चल रहा है। वहीं अब TRAI की दलील को सही मानते हुए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीक्यूनिकेशन्स (DoT) के सबसे बड़े विभाग डिजीटल कम्यूनिकेशन्स कमीशन (DCC) ने भी ट्राई के इस फैसले को सही मानते हुए जुर्माने को हरी झंडी दिखा दी है।

dot dcc 3050 crore fine on airtel vodafone idea india jio

देश के दूरसंचार मंत्रालय द्वारा इस जुर्माने का सही ठहराए जाने के बाद यह लगभग पुख्ता हो चुका है कि Airtel और Vodafone Idea इन दोनों कंपनियों को भारी रकम जुर्माने के तौर पर चुकानी पड़ सकती है। आपको बता दें कि DoT की तरफ से फैसला सुनाए जाने के बाद अब इस मामले पर आखिरी ​हस्ताक्षर भारत के दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद के होने हैं। और यह एक साईन ही साफ कर देगा कि देश की दो बड़ी कंपनियों को 3 हजार 50 करोड़ रुपये जुर्माने के तौर पर चुकाने होंगें

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here