
चीन की कार निर्माता कंपनी Wuling HongGuang ने एक नई मिनी इलेक्ट्रिक कार पेश की है। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने Nano EV के नाम से पेश किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ना सिर्फ सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी बल्कि दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी हो सकती है। इसके अलावा CarNewsChina की रिपोर्ट में बताया गया है कि Nano EV की कीमत 20 हजार युआन (करीब 2.30 लाख रुपए) से ज्यादा नहीं रहने वाली। इसका मतलब है कि नैनो ईवी की कीमत इंडिया में मौजूद मारुति ऑल्टो से भी कम हो सकती है। इसके अलावा नैनो ईवी को लेकर कहा जा रहा है कि यह चीन में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार Wuling Hongguang Mini EV से भी सस्ती होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
Nano EV
आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को इस साल यानी 2021 तियानजिन इंटरनेशनल ऑटो शो में प्रदर्शित किया था। अर्बन यूज के हिसाब से बनाई गई इस कार में सिर्फ दो सीट्स हैं। इसके अलावा कार का टर्निंग रेडिएस 4 मीटर से भी कम है। साथ ही अगर बात करें इस कार की डायमेंशन की तो नैनो ईवी की लंबाई 2,497mm, चौड़ाई 1,526mm और ऊंचाई 1,616mm है। इस हिसाब से देखा जाए तो इसका साइज टाटा नैनो से भी छोटा है। इसे भी पढ़ें: आ गया फोल्ड होने वाला Electric Scooter, अनूठी AI तकनीक टक्कर होने से पहले ही देगी अलर्ट, कीमत उड़ा देगी होश
Nano EV के फीचर्स
अगर बात करें कार के फीचर्स की तो इसकी टॉप स्पीड 100 kmph है। वहीं, कंपनी ने इस कार में IP67-सर्टिफाइड 28 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी है। इस छोटी इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर 305 किमी की रेंज देगी। कंपनी के अनुसार रेग्युलर 220-वोल्ट सॉकेट के जरिए फुल चार्ज करने में 13.5 घंटे का समय लगेगा। इसे भी पढ़ें: इस Electric Car ने किया कमाल, महज 2,000 रुपए खर्चे में 1,900 Km का सफर किया तय
वहीं 6.6 kW AC चार्जर के जरिए इसे सिर्फ 4.5 घंटों में चार्ज किया जा सकता है। नैनो ईवी में रिवर्सिंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, AC, कीलेस एंट्री सिस्टम, LED हेडलाइट्स और 7 इंच की डिजिटल स्क्रीन मिलती है। इस कार की कीमत का खुलासा जल्द होने की उम्मद की जा रही है।



















